- जिलाधिकारी आनंद शर्मा का जितवारपुर में जीविका महिला उत्पादक समूह का निरीक्षण, स्वावलंबन प्रयासों की सराहना

मधुबनी, 20 नवम्बर (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जितवारपुर स्थित मिथिला जीविका महिला उत्पादक समूह का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित विभिन्न उत्पादन गतिविधियों, स्व–रोजगार आधारित कार्यों तथा मिथिला कला से निर्मित उत्पादों का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं की कार्यकुशलता, अनुशासन एवं आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़ी महिलाएं न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में भी अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने महिलाओं को बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने, डिजिटल मार्केटिंग, उत्पाद पैकेजिंग और नई तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि स्थानीय कला एवं उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए ठोस पहल की जाए।
जिलाधिकारी ने समूह से जुड़े उत्पादों की गुणवत्ता, कच्चे माल की उपलब्धता, बिक्री व्यवस्था एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल की भी समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला उत्पादक समूहों के लिए सभी योजनाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित कराया जाए। दौरे के दौरान जीविका दीदियों ने अपने उत्पादों की जानकारी, उत्पादन प्रक्रिया तथा भविष्य की योजनाओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “जीविका समूह आज ग्रामीण विकास की मजबूत नींव हैं, और जिला प्रशासन उनके हर कदम पर साथी बनकर खड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें