दिल्ली : हिंदू कालेज में नशा मुक्त भारत की जागरूकता रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 नवंबर 2025

दिल्ली : हिंदू कालेज में नशा मुक्त भारत की जागरूकता रैली

Awareness-rally-hindu-college
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। रैली में एन एस एस स्वयं सेवकों, एन सी सी के कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में विद्यार्थी नशा छोड़ो भारत जोड़ो जैसे नारे लगाते हुए चले। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने बुलंद स्वर में विद्यार्थियों से नारे लगवाए। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने संबोधित किया। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए अनेक गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जा रहा है जिनका उद्देश्य देश के युवाओं और सभी नागरिकों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाना है। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू कालेज के युवाओं का दायित्व है कि वे न केवल स्वयं को अपितु समाज के सभी वर्गों को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता फैलाएं। उन्होंने अपने सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नशे से हमेशा दूर रहने का संकल्प लें। उप प्राचार्य प्रो रीना जैन, एन सी सी अधिकारी डॉ मनोज चहल, प्रो सांताक्रुज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। रैली का संयोजन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखकर ही हम अपने देश की सच्ची सेवा कर सकते हैं। महाविद्यालय के संपूर्ण परिसर की परिक्रमा कर रैली का समापन हुआ। हिंदू कालेज छात्र संसद के प्रधानमंत्री समीर उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: