- प्रतिभा, प्रेरणा और उपलब्धियों का संगम—मुंबई में सजा सम्मान का भव्य मंच
रियल एस्टेट में सागर विश्वावाडिया को सर्वश्रेष्ठ रियल एस्टेट इन्फ्लुएंसर, वहीं अरविंद घेवड़े को अग्रणी रियल एस्टेट व्यवसायी के रूप में सम्मानित किया गया। सामाजिक सेवाओं में अमृता मिश्रा (बी बोल्ड फाउंडेशन) को सर्वश्रेष्ठ एनजीओ, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ. अविना पी. सकुंडे को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ पुरस्कार दिया गया। योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर मीडिया) को सर्वश्रेष्ठ आउटडोर मीडिया, डॉ. खुशी गुरुभाई (परफेक्ट वीमेन) और श्याम सिंघानिया (फिल्म्स टुडे) को सर्वश्रेष्ठ पत्रिका, वदेही प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट, रोशनी महात्रे को आगामी अभिनेत्री और मॉडल, दीपक देशाई को श्रेष्ठ लेखक–कवि–गीतकार का पुरस्कार मिलाका अवार्ड मिला। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में शोथीम प्रोडक्शन की निदेशक सिया, इरफान, और पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के सूत्रधार शोथीम प्रोडक्शन के एमडी और स्वदेश न्यूज़ (महाराष्ट्र–गोवा) के ब्यूरो प्रमुख संजीव कुमार थे। स्वदेश न्यूज़ के पुणे रिपोर्टर सुनील सिरशात और गोवा रिपोर्टर विराज कामत का भी सराहनीय योगदान रहा। अवार्ड शो ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ यह संदेश भी दोहराया कि समाज की प्रगति ही राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें