नालंदा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का राजगीर, हिलसा, नालंदा, बिहारशरीफ और अस्थावां में भव्य रोड शो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 1 नवंबर 2025

नालंदा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का राजगीर, हिलसा, नालंदा, बिहारशरीफ और अस्थावां में भव्य रोड शो

Prashant-kishore-jan-suraj
नालंदा (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में नालंदा पहुंचे। उन्होंने राजगीर से अपने भव्य रोड शो और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। राजगीर के कलाली मोड़ से शुरू हुआ रोड शो सिलाव बाइपास, नेपुरा मोड़ होते हुए नालंदा मोड़ तक पहुंचा। इसके बाद बेन बाजार में प्रशांत किशोर ने जनसंवाद किया और हिलसा, नूरसराय होते हुए बिहारशरीफ पहुंचे। यहां देवीसराय मोड़ से क्लॉक टावर, अतवारी बाजार होते हुए सोहसराय मोड़ तक रोड शो किया और स्थानीय उम्मीदवार दिनेश कुमार के लिए समर्थन मांगा। इससे पहले बिहारशरीफ में प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के जिस जंगलराज को हटाकर नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, अब फिर से लगभग वैसा ही माहौल बन गया है। भले ही अब अपहरण-रंगदारी जैसा अपराध ज्यादा न हो रहा हो लेकिन नीतीश सरकार में अधिकारियों का जंगलराज चल रहा है। उन्होंने आगे NDA के घोषणा पत्र पर कहा कि यह समय अब घोषणा करने का नहीं, 20 साल के शासन का हिसाब देने का है। नीतीश कुमार ने साल 2005 में जब बिहार की सत्ता संभाली थी तब भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में था, और आज उनके 20 साल के शासन के बाद भी देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है। यही उनका रिपोर्ट कार्ड है। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के शासन में नालंदा का विकास तो हुआ है लेकिन हर विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। उनकी उम्र बढ़ने का फायदा उठाकर कुछ लोग उनके नाम पर जनता को लूटने में लगे हुए हैं। लेकिन अब नीतीश सरकार से डरकर लालू यादव को वोट देने की जरूरत नहीं है। आपके सामने जन सुराज का विकल्प मौजूद है। अच्छे लोगों को चुनिए तभी आपका और आपके बच्चों का भला हो सकेगा। प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान राजगीर के उम्मीदवार सत्येंद्र पासवान, हिलसा के उमेश वर्मा, नालंदा में कुमारी पूनम सिन्हा, बिहारशरीफ में दिनेश कुमार और अस्थावां में लता सिन्हा मौजूद रहीं। कई जगह प्रशांत किशोर और जन सुराज उम्मीदवारों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने जेसीबी की मदद से काफिले पर भी पुष्पवर्षा की।

कोई टिप्पणी नहीं: