सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी क्षेत्रवासियों को 55 लाख की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 2 नवंबर 2025

सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी क्षेत्रवासियों को 55 लाख की सौगात

  • शहर के विकास के लिए प्रदेश सरकार के पास राशि की कमी नहीं-विधायक सुदेश राय

Prince-rathour-sehore
सीहोर। शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। शहर के सभी वार्डों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। शहर की अनेक कालोनियां ऐसी है। जहां पर पैदल चलने का मार्ग नहीं था, लेकिन अधिकांश क्षेत्र में सड़क और नालियों का निर्माण कार्य जारी है और क्षेत्र में अरबों रुपए के विकास कार्य हमारे नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के कार्यकाल में हुए है और भविष्य में भी सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य होंगे।


उक्त विचार रविवार को विधायक सुदेश राय ने वार्ड क्रमांक नौ के अंतर्गत आने वाले 55 लाख की लागत से बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कहे। उन्होंने कहाकि हमारे सभी वार्डों के पार्षद अपने वार्डों में साफ-सफाई के अलावा सड़क, बिजली, पानी और अन्य समस्याओं के निदान के लिए मिलजुलकर कार्य कर रहे है। जिसका परिणाम ऐतिहासिक विकास कार्य शहर में हुए है। मेरा पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मेरे छोटे भाई नपाध्यक्ष श्री राठौर के अलावा  सभी जनप्रतिनिधियों को है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वार्ड क्रमांक नौ के पार्षद सीताराम यादव सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित पटवारी सेंटर के पास से शिव मंदिर से लेकर गोदन सरकार हनुमान मंदिर तक बनाए जाने वाले मार्ग से क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान हो जाएगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब तक यहां पर मार्ग नहीं होने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा करीब 55 लाख की लागत से बनाए जाने वाले डामरीकरण सड़क से परेशानियों से निजात मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: