- शहर के विकास के लिए प्रदेश सरकार के पास राशि की कमी नहीं-विधायक सुदेश राय
उक्त विचार रविवार को विधायक सुदेश राय ने वार्ड क्रमांक नौ के अंतर्गत आने वाले 55 लाख की लागत से बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कहे। उन्होंने कहाकि हमारे सभी वार्डों के पार्षद अपने वार्डों में साफ-सफाई के अलावा सड़क, बिजली, पानी और अन्य समस्याओं के निदान के लिए मिलजुलकर कार्य कर रहे है। जिसका परिणाम ऐतिहासिक विकास कार्य शहर में हुए है। मेरा पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मेरे छोटे भाई नपाध्यक्ष श्री राठौर के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों को है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वार्ड क्रमांक नौ के पार्षद सीताराम यादव सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित पटवारी सेंटर के पास से शिव मंदिर से लेकर गोदन सरकार हनुमान मंदिर तक बनाए जाने वाले मार्ग से क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान हो जाएगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब तक यहां पर मार्ग नहीं होने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा करीब 55 लाख की लागत से बनाए जाने वाले डामरीकरण सड़क से परेशानियों से निजात मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें