मुंबई : रश्मिका मंदाना से फैन ने पूछा ‘मायसा’ को लेकर अपडेट, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 नवंबर 2025

मुंबई : रश्मिका मंदाना से फैन ने पूछा ‘मायसा’ को लेकर अपडेट, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

  • रश्मिका मंदाना ने किया ऐलान ‘मायसा’ होगी पूरी तरह मसालेदार कमर्शियल फिल्म! जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर आने वाली है!

Rashmika-mandhana
मुंबई (रजनीश के झा)। सालभर एक्शन से भरपूर फिल्मों के बाद अब दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार तोहफ़ा मायसा आ रहा है! इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगी खूबसूरत और टैलेंटेड रश्मिका मंदाना। फिल्म का नाम सामने आने से पहले ही ये खूब चर्चा में थी, खासकर रश्मिका के नए लुक और इसकी दिलचस्प कहानी की वजह से। हाल ही में दिवाली पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ जिसमें रश्मिका का एक्शन अवतार देखते ही बनता था। अब उन्होंने खुद फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, “हाय मैम, आपकी आने वाली फिल्म मायसा का अपडेट कब मिलेगा? आप बहुत खूबसूरत हैं ❤😊 आपकी फेवरेट मैम कौन हैं?"

इसपर जवाब देते हुए रश्मिका ने लिखा - 

“मायसा पूरी तरह से धमाकेदार होने वाली है! 🔥❤

ये एक पूरी कमर्शियल फिल्म है…🔥

ये तो पागलपन होने वाला है! 🔥”


उत्साह को और बढ़ाते हुए, फिल्म के मेकर्स ने बताया कि दर्शकों के लिए जल्द ही मायसा की एक खास झलक रिलीज़ की जाएगी। इस तरह से ये फिल्म साल की सबसे रोमांचक सिनेमाई कहानियों में से एक बनने जा रही है। मायसा के मेकर्स ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें रश्मिका मंदाना एक जबरदस्त नए लुक में नजर आ रही हैं। खून से सना चेहरा, खुले बाल और हाथ में तलवार लिए रश्मिका बहुत ताकतवर दिख रही हैं। अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी और रविंद्रा पुल्ले द्वारा बनाई गई मायसा एक इमोशनल एक्शन फिल्म है, जो जंगलों में रहने वाले लोगों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में सुंदर दृश्य, दिल को छू लेने वाली कहानी और रश्मिका का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: