- फुलवारी में लालू प्रसाद यादव ने किया रोड शो, गोपाल रविदास को जिताने की अपील

पटना 4 नवंबर (रजनीश के झा)। पहले चरण के आज अंतिम दिन दीघा से इंडिया समर्थित माले प्रत्याशी व सैकड़ो की तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रोड शो का आयोजन किया और दीघा से इस बार अपनी जीत का दावा किया. इस विशाल रोड शो का आयोजन राजीवनगर रोड नंबर 16 से शुरू हुआ तथा पाटलिपुत्र गोलबंर, रूबन हाॅस्पीटल, कुर्जी मोड़, गोंसाई टोला, दीघा घाट, आशियान मोड़, राजा बाजार, शेखपुरा मोड़, हवाई अड्डा, चितकोहरा पुल, चितकोहरा गोलंबर, अनीसाबाद बजार, गर्दनीबाग, कच्ची तालाब, सरिस्ताबाद होते हुए आर ब्लाॅक पर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान खुली गाड़ी पर सवार दिव्या गौतम सब का अभिवादन करती रहीं. मोटरसाइकिल पर सैकड़ो महागठबंधन समर्थक जोरदार नारे लगा रहे थे और तीन तारे वाले झंडा पर बटन दबाने की अपील कर रहे थे. प्रचार के अंतिम दौर में दिव्या गौतम ने कहा कि दीघा की जनता का असीम प्यार व समर्थन मिला है. इसबार यहां बदलाव निश्चित है. बिहार में सरकार भी बदलने वाली है. उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपनी बेटी और इस बहन को जीत दिलाइए, वे हमेशा उनके संघर्षों के साथ खड़ी रहेंगी. उधर, फुलवारी में माले प्रत्याशी गोपाल रविदास के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने मेगा रोड शो किया. पूरा फुलवारी आज लाल, हरे व कांग्रेस के झंडे से उमड़ पड़ा था. लालू प्रसाद ने कहा कि फुलवारी से गोपाल रविदास की जीत निश्चित है. मुसलमानों के साथ धोखा करने वाली ताकतों को मुंह की खानी पड़ेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें