पटना : रोड शो के साथी दीघा में प्रचार थमा, अपनी बेटी को जीत दिलाइए : दिव्या गौतम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 नवंबर 2025

पटना : रोड शो के साथी दीघा में प्रचार थमा, अपनी बेटी को जीत दिलाइए : दिव्या गौतम

  • फुलवारी में लालू प्रसाद यादव ने किया रोड शो, गोपाल रविदास को जिताने की अपील

divya-gautam-road-show
पटना 4 नवंबर (रजनीश के झा)। पहले चरण के आज अंतिम दिन दीघा से इंडिया समर्थित माले प्रत्याशी व सैकड़ो की तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रोड शो का आयोजन किया और दीघा से इस बार अपनी जीत का दावा किया. इस विशाल रोड शो का आयोजन राजीवनगर रोड नंबर 16 से शुरू हुआ तथा पाटलिपुत्र गोलबंर, रूबन हाॅस्पीटल, कुर्जी मोड़, गोंसाई टोला, दीघा घाट, आशियान मोड़, राजा बाजार, शेखपुरा मोड़, हवाई अड्डा, चितकोहरा पुल, चितकोहरा गोलंबर, अनीसाबाद बजार, गर्दनीबाग, कच्ची तालाब, सरिस्ताबाद होते हुए आर ब्लाॅक पर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान खुली गाड़ी पर सवार दिव्या गौतम सब का अभिवादन करती रहीं. मोटरसाइकिल पर सैकड़ो महागठबंधन समर्थक जोरदार नारे लगा रहे थे और तीन तारे वाले झंडा पर बटन दबाने की अपील कर रहे थे. प्रचार के अंतिम दौर में दिव्या गौतम ने कहा कि दीघा की जनता का असीम प्यार व समर्थन मिला है. इसबार यहां बदलाव निश्चित है. बिहार में सरकार भी बदलने वाली है. उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपनी बेटी और इस बहन को जीत दिलाइए, वे हमेशा उनके संघर्षों के साथ खड़ी रहेंगी. उधर, फुलवारी में माले प्रत्याशी गोपाल रविदास के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने मेगा रोड शो किया. पूरा फुलवारी आज लाल, हरे व कांग्रेस के झंडे से उमड़ पड़ा था. लालू प्रसाद ने कहा कि फुलवारी से गोपाल रविदास की जीत निश्चित है. मुसलमानों के साथ धोखा करने वाली ताकतों को मुंह की खानी पड़ेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: