सीहोर। शुक्रवार को शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस पीजी कालेज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी समिति के तत्वाधान में विधि महाविद्यालय, एनएसएस और एनसीसी के बड़ी संख्या में कैडेट्स और अधिकारियों ने भेंट की और आश्रम के संचालक राहुल सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे आश्रम टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के नोडल अधिकारी डॉ. तिमोथियस एक्का ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में इसके अंतर्गत संस्था में महाविद्यालयीन ईकाईयों के माध्यम से वृद्धाजनों, निशक्तजनों की सेवा, स्वस्थ्य और स्वच्छता आदि के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहाकि यहां पर मौजूद वृद्धजनों का आशीर्वाद विद्यार्थियों ने लिया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की। इस यादगार मुलाकात में बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनमोल अनुभव छात्राओं के साथ साझा किए। बुजुर्गों की जीवन कहानियां सुनकर कैडेट्स भावुक हो गईं। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स और वृद्धजनों ने मिलकर गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल सुरमय हो गया। कैडेट्स ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को खाद्य सामग्री भी भेंट की। इस दौरान श्रद्धा भक्ति सेवा समिति और आश्रम की ओर से मनोज दीक्षित मामा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, आकाश राय, आनंद व्यास, कमलेश राय आदि ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के नोडल अधिकारी डॉ. तिमोथियस एक्का, मौली थामस एनएसएस अधिकारी, एनसीसी अधिकारी कमलेश अहिरवार, नीलम कुशवाहा, वैशाली राठौर, पूर्णिमा सिंह परिहार, विशाल परमार, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार साहू का स्वागत किया।
शुक्रवार, 28 नवंबर 2025
सीहोर : इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें