- चर्च मैदान पर आज खेला जाएगा सीहोर-भोपाल के मध्य फुटबाल मैच
चर्च मैदान पर सैकड़ों की संख्या में आने वाले खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके अलावा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारने के पश्चात मंच दिया जा रहा है। इसके लिए एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया और समस्त सीनियर खिलाड़ियों का आशीर्वाद है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को पहला मैच सीहोर क्लब और मिनी बाइज के मध्य खेला गया था, इस मैच में सीहोर क्लब के राजवीर ने दो गोल और कुणाल के एक गोल के कारण सीहोर बाइज को 3-0 के अंतर से हराया। इसके अलावा दूसरा मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीम हाफ तक 2-2 से बराबरी पर थी, लेकिन सीहोर चिल्ड्रन के विनायक ने शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से आदित्य ने दो गोल, विनायक ने एक गोल किया। इधर सीहोर बाइज की ओर से युवराज ने दो गोल किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें