उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं दिलाने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात विवेकानंद मिशन विद्यालय, मधुबनी की छात्राओं के द्वारा खेल से संबंधित प्रेरक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं छात्राओं के द्वारा झिझियां नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने आगत-अतिथियों का मन मोह लिया। पुनः राज्य के 9 प्रमंडलों से आये हुए प्रतिभागियों के द्वारा मैदान में मार्च पास्ट के माध्यम से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। मगध प्रमंडल की राष्ट्रीय खिलाड़ी, दिव्यांशु भारती के द्वारा प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर सम्मानित किया गया। रग्बी प्रतियोगिता 25 नवंबर से 28 नवम्बर 2025 तक मधुबनी के वाटसन उच्च विद्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें 9 प्रमंडल के लगभग 324 बालिका, 27 टीम प्रभारी तथा 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष, बिंदु गुलाब यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सहायक निदेशक, नीतेश कुमार पाठक, जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, वसी अख्तर, राकेश कुमार गुड्डू सचेद्र कुमार, सरवन कुमार , अभिषेक कुमार, राकेश रोशन हरे राम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मधुबनी, 25 नवंबर (रजनीश के झा)। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) अंडर-14/17/19 प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में जिलाधिकारी, आनंद शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी कभी हारते नही, खिलाड़ी या तो जीतते है या सीखते है। सभी प्रतिभागियों को बुलंद हौसला के साथ हार-जीत की चिंता किए बगैर खेलना चाहिए। देश स्तर पर रग्बी में बच्चियों के द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया है। संध्या राय सामान्य परिवार से होते हुए तथा बंगाल के टी गार्डन से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। पर्याप्त संसाधन नही होते भी कई प्रतिभागी मुकाम पाए है। वर्तमान समय मे राज्य सरकार एवं खेल विभाग के द्वारा सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए सभी आवश्यक साधन-संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि प्रतिभागी अपने जिला, अपने प्रमंडल एवं अपने राज्य का नाम रोशन कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें