पटना (रजनीश के झा)। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी अभी मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में निवास करती हैं. लेकिन नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए नया आवास तय किया है.पहले के आदेश को रद्द करते हुए नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए 39 हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया गया है. भवन निर्माण विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. लालू परिवार के लिए यह एक बड़ा झटका है. पिछले दो दशक से लालू यादव का परिवार 10 सर्कुलर रोड में ही रहता है. लेकिन अब सरकार के आदेश के बाद राबड़ी देवी का सरकारी आवास का पता बदल जाएगा.विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले नीतीश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. ऐसे में इस फैसले पर बवाल मचना तय है. पहले भी सरकारी आवास पर बिहार में काफी विवाद होते रहे हैं. तेजस्वी यादव जब उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे, तो उन्हें पांच देशरत्न मार्ग दिया गया था. हालांकि नीतीश कुमार बाद में पाला बदलकर एनडीए की सरकार में आ गए.
मंगलवार, 25 नवंबर 2025
पटना : राबड़ी देवी को छोड़ना होगा 10 सर्कुलर रोड, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें