दिल्ली : तीसरी तिमाही में एसुस, भारत में दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर नोटबुक कंपनी; सालाना 7% बढ़त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

दिल्ली : तीसरी तिमाही में एसुस, भारत में दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर नोटबुक कंपनी; सालाना 7% बढ़त

asus-profit
नई दिल्ली, नवंबर 28 (रजनीश के झा) : ताइवान की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी, एसुस इंडिया ने वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए भारत में कंज्यूमर नोटबुक कंपनी के रूप में दूसरा स्थान हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यह रैंकिंग आईडीसी क्वार्टरली पर्सनल कम्प्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर, 2025 क्यू3 के अनुसार है। यह उपलब्धि इस बात को उजागर करती है कि एसुस हर साल उल्लेखनीय वृद्धि कर रहा है। यह वृद्धि ब्रांड के प्रति ग्राहकों के भरोसे को बनाए रखने, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार और भारत के 600 से अधिक जिलों में रिटेल टचपॉइंट्स बढ़ाने के प्रयासों का परिणाम है। एसुस इंडिया ने बिज़नेस के विस्तार से लेकर नए पार्टनर्स को जोड़ने और विभिन्न बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने तक महत्वपूर्ण भूमिका बनाई है। इसके अतिरिक्त, ब्रांड ने एसुस एआई पीसी, कंज्यूमर और गेमिंग नोटबुक्स के साथ-साथ एआईओ, डेस्कटॉप और एक्सेसरीज़ सेग्मेंट्स में महत्वपूर्ण नवाचार भी पेश किए हैं। 


इस साल एसुस ने मल्टी-कलर विवोबुक, आरओजी एली एक्स और कई सफल कैम्पेन्स लॉन्च किए, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए। एआईओ सेग्मेंट ने भी इसने बाजार में दबदबा बनाए रखा और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में शामिल रहा। एसुस इंडिया ने सबसे हल्का कोपायलट + पीसी, आरओजी एली ज़ेनबुक ए14 लॉन्च किया और भारत में एनवीडिया आरटीएक्स 5000 सीरीज़ में नंबर 1 मार्केट शेयर हासिल किया। एसुस ने अपने डेस्कटॉप और एआईओ लाइन-अप के जरिए भारत के लिए कई नए डिवाइसेस और सॉल्यूशंस भी पेश किए। अर्नोल्ड सू, वाइस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिज़नेस ग्रुप, एसुस इंडिया, ने कहा, "वर्ष 2025 की शुरुआत से ही हम एक ही लक्ष्य को हासिल करने पर काम कर रहे हैं- भारत में खुद को ऐसे पीसी ब्रांड के रूप में स्थापित करना, जो टेक्नोलॉजी के जरिए ग्राहकों के लिए सुविधा लाए। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंज्यूमर नोटबुक पीसी कैटेगरी में हमने सालाना 7% की वृद्धि दर्ज की है, और अब हम इस कैटेगरी में दूसरे सबसे बड़े ब्रांड बन गए हैं। भविष्य में, हम अलग-अलग ग्राहक समूहों के लिए अत्याधुनिक सॉल्यूशंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे यूज़र्स को और भी बेहतर अनुभव मिल सके।"


एसुस ने सम्पूर्ण भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत किया है। कंपनी के पास वर्तमान में 624 जिलों में 320 से अधिक एक्सक्लूसिव स्टोर्स, 20 आरओजी स्टोर्स और 5000 से अधिक मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स का व्यापक नेटवर्क है। ई-कॉमर्स चैनल्स पर भी कंपनी की मजबूत पकड़ है, यानि क्विक कॉमर्स चॅनेल्स के जरिए अब एसुस लैपटॉप्स और एक्सेसरीज़ की डिलीवरी करता है। इसके अलावा, एसुस ने रिटेल टचपॉइंट्स को डिजिटल लर्निंग और गेमिंग अनुभव के केंद्र में बदल दिया है और लोकल इकोसिस्टम के साथ मिलकर वर्कशॉप्स और इवेंट्स आयोजित कर रहा है। यह स्ट्रेटेजी ब्रांड के प्रति निष्ठा बढ़ाती है और टियर 2 और 3 शहरों में नए क्रिएटर्स का समर्थन करती है। वर्ष 2025 से आगे बढ़ते हुए, एसुस इंडिया वर्ष 2026 में और भी बड़े कदम उठाने के लिए तैयार है, जिसमें एआई पीसी और प्रीमियम प्रोडक्ट पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा, ताकि बदलते पीसी मार्केट में नेतृत्व हासिल किया जा सके। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2026 में पहली पोज़िशन हासिल करना है। आईडीसी के अनुसार, भारत के पारंपरिक पीसी मार्केट (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन) ने 2025 की तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें शिपमेंट्स 4.9 मिलियन यूनिट्स तक पहुँचे। यह सालाना 10.1% की मजबूत वृद्धि दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड की गई 4.5 मिलियन यूनिट्स की पिछली उच्चतम संख्या को आसानी से पार करना भी महत्वपूर्ण उपलब्धि में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: