सीहोर : पढ़ाई लिखाई के साथ अब खेलना कूदना भी है जरूरी : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 नवंबर 2025

सीहोर : पढ़ाई लिखाई के साथ अब खेलना कूदना भी है जरूरी : विधायक राय

  • खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाले बच्चों को विधायक ने दिए ईनाम

sehore-mla
सीहोर। शासकीय कन्या कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने कहा कि बच्चों तुम्हारे उज्वल भविष्य की जिम्मेदारी हमारी है। बच्चों अब खेल कर भी माता-पिता गुरुजनों का नाम रोशन किया जा सकता है हमें अब खेलने से पीछे नहीं हटना है और पढ़ाई में भी नंबर वन रहना है। चिंता मत करना स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और हम तुम्हारे साथ हैं। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ 100 मीटर रेस कुर्सी दौड़ खो खो इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक सुदेश राय ने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।


अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजा अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर  मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति सम्मिलित हुए । अतिथियों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर,आवासीय संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा, जन शिक्षक जगदीश मालवीय ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य नीना सिंह के द्वारा व्यक्त किया गया। सांसद खेल महोत्सव में संकुल संकुल स्तरीय शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन विश्व जीत त्यागी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: