दिल्ली : हमारी बेहतरी का ताना बाना है संविधान : डॉ मनीष जैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 नवंबर 2025

दिल्ली : हमारी बेहतरी का ताना बाना है संविधान : डॉ मनीष जैन

  • हिंदू कालेज में संविधान दिवस पर आयोजन

Constitution-day-hindu-college
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। उपनिवेशवाद से लड़ते हुए हमने अपना संविधान बनाया। हमारे देश और समाज के विभिन्न द्वंद्वों को इसमें जगह मिली है। संविधान बताता है कि हमने केवल अंग्रेजों से आजादी नहीं ली बल्कि देश के भीतर की गैर बराबरी से भी संघर्ष किया है। दिल्ली के बाबा साहब आंबेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के आचार्य डॉ मनीष जैन ने संविधान के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा में कहा कि संविधान एक सपना भी है और हमारी बेहतरी का ताना बाना भी है। डॉ जैन ने हिंदू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वंचित समुदायों को अधिकार संपन्न बनाना और उन्हें बेहतर जीवन के लिए सशक्त बनाना भी हमारे संविधान को उदात्त और विशिष्ट बनाता है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान गरिमा और बंधुत्व के साथ सभी नागरिकों को अधिकारों से सम्पन्न करता है।


डॉ जैन ने अपने व्याख्यान के बाद संवाद सत्र में भी विद्यार्थियों और स्वयं सेवकों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा कार्य भारतीय संविधान की भावना के साथ युवाओं को विनम्र बनाते हैं और देशवासियों से जोड़ते हैं। इससे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने लंबे संघर्ष के बाद स्वतंत्रता और लोकतंत्र का स्वाद चखा। डॉ पल्लव ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए यह चुनौती है कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र को कायम रखें। कार्यक्रम का संयोजन अर्चिता द्विवेदी और ईशान ने किया। कार्यक्रम में संविधान के निर्माण पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया गया। अंत में डॉ मनीष जैन को राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: