- पटना में आयोजित कार्यक्रम का मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सीधा प्रसारण।

मधुबनी, 26 नवंबर (रजनीश केझा)। मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम का मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में सीधा प्रसारण जिलाधिकारी, आनंद शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को मद्यनिषेध से संबंधित संकल्प भी दिलाया गया। विदित हो कि जिले में शराबबन्दी एवं नशामुक्ति अभियान को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर लगातार गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन कार्यालय एवं मधुबनी प्रशासन द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है,जिसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगे है। शराबबंदी को जिले में पूरे प्रभावकारी रूप से लागू करने,नशामुक्ति अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने,शराब विनिष्टिकरण आदि का कई उल्लेखनीय कार्य किये गए है। इस अवसर पर उपस्थित जिले के वरीय अधिकारियों,जीविका दीदियों, कलाकारों,आमजनों आदि ने माननीय मंत्री सहित वरीय अधिकारियों के संबोधन को भी सुना,साथ ही पटना में आयोजित कला जत्था के द्वारा नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन को भी देखा। नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सुबह 7 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी वॉटसन स्कूल से निकल कर रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरती हुई बाटा चौक होते हुए वापस पंहुची। प्रभातफेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें