पटना (रजनीश के झा), बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी. कैबिनेट में मुहर लगने लगने के बाद 19 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को विहधानसभा भंग करने के लिए पत्र सौंप दिया. बिहार चुनाव रिजल्ट में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में में नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है. ऐसे में नई सरकार बनाने के लिए जो औपचारिकता होती है, उसे पूरा किया जा रहा है.कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय किया गया कि वर्तमान विधानसभा 19 तारीख के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा की गई और उसे राज्यपाल को सौंपा गया. दूसरा प्रस्ताव था कि वर्तमान सरकार में बिहार के पदाधिकारियों और कर्मियों ने सफलता पूर्वक काम किया है इस लिए बिहार के मुख्य सचिव के साथ सभी पदाधिकारी कर्मचारियों की सेवा की सराहना की गई. कैबिनेट की बैठक में तीसरा प्रस्ताव आया आम चुनवा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को प्रचंड बहुमत मिला इसके लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.आज मंत्री परिषद की बैठक बुलाते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. नीतीश कुमार अपने आवास से मंत्री विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ निकले. बैठक सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई, जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. यह बैठक नीतीश कुमार सरकार की अंतिम बैठक थी, इसलिए इसमें एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया. साथ ही कैबिनेट ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलने और आवश्यक संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करने का अधिकार दिया।
सोमवार, 17 नवंबर 2025
पटना : नीतीश कुमार ने राजभवन में सौंपा पत्र, 19 को भंग होगी विधानसभा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें