सीहोर : सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

सीहोर : सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Annual-function-srhore
सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देश, समाज और शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को विशिष्ट ऊँचाइयों पर पहुंचाया वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, एनसीसी मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय रहे। मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पावन उपस्थिति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों स्तरों पर समृद्ध किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष कौस्तुभ करमरकर ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर एवं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का स्वागत भारतीय सनातनी परंपरा अनुसार तुलसी का पौधा भेंट कर किया। प्रबंधक द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्य लोकेश सिंह एवं  विद्यालय प्रशासक अशोक त्रिपाठी व विद्यालय की हृष्टष्ट कैडेट रोशनी ने मंच पर विराजमान अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य लोकेश सिंह के वार्षिक प्रतिवेदन से हुआ, जिसमें उन्होंने वर्षभर विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति, खेल एवं कला क्षेत्र में मिली सफलताओं, सामाजिक पहल और भावी योजनाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की बालिकाएँ न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक, खेल और सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया, समूह गीत  'जननी जन्मभूमि प्रिय अपनीÓ की भावपूर्ण प्रस्तुति ने समस्त दर्शकों में देशभक्ति का वातावरण निर्मित कर दिया। बालिकाओं द्वारा कराटे एवं आत्मरक्षा कौशल का सशक्त प्रदर्शन उनकी आत्मनिर्भरता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक रहा। अनुभव कथन, लोक नृत्य, स्कूल बैंड के प्रदर्शन और देशभक्ति नृत्य ने उपस्थित दर्शकों को अत्यंत प्रभावित किया। योग प्रदर्शन, तीरंदाजी, एवं मास पीटी के माध्यम से बालिकाओं ने समरसता, समानता, सामूहिकता और टीमवर्क का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक पुरस्कार वितरण समारोह रहा, जिसमें अकादमिक ईयर चैंपियन हाउस लक्ष्मी बाई सदन, बेस्ट स्टूडेंट रोशनी सेंगर, स्टेट लेवल विजेता बालिकाएँ, कला महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएँ, बेस्ट टीचर  अमन चौरसिया, बेस्ट एडमिन स्टाफ टुकना जेना तथा बेस्ट पैरंट सुनील को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि का उद्बोधन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने विद्यालय की छात्राओं के अनुशासन, प्रस्तुति और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए शिक्षकों एवं प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर को भविष्य में  'भारत का श्रेष्ठ विद्यालयÓ बनने की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे संस्थान राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं। मुख्य वक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य है और सूर्या फाउंडेशन देश के भविष्य को गढ़ने में अहम भूमिका निभा रहा है उन्होंने बालिकाओं की समस्त प्रस्तुतियों की सराहना की एवं बालिकाओं को भविष्य में आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद दिया, बड़वानी जिले से पधारे अभिभावक विनोद बसावे ने अपने जनजातीय सांस्कृतिक सम्मान के रूप में मुख्य अतिथि को धनुष भेंट किया, जिसने समारोह में आदिवासी  सांस्कृतिक गौरव की सुगंध बिखेरी। इसके पश्चात सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत  'वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा ने अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, छात्राओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल  मंच संचालन विद्यालय की छात्रा एंजल, मोनिका एवं शिक्षक अमित दुबे द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: