- रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर प्रशासन कर रहा कुंभ स्तर पर तैयारियां, पार्किंग की व्यवस्था के अलावा अस्थाई बस और आटो स्टैंड
- आगामी रूद्राक्ष महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक देहात रेंज ने अधिकारियों की बैठक ली
इस मौके पर मार्ग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, रोड डायवर्सन प्लान, रेल, बसों एवं आटो से श्रद्धालुओं के आने-जाने की स्थिति, एलईडी व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पानी, फायर, बिजली, पीए सिस्टम तथा कुबरेश्वर धाम में प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा कर कुवरेश्बर धाम की व्यवस्थाओं को समझा गया। श्री चन्देल उप पुलिस महानिरीक्षक देहात रेंज भोपाल ने पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अधिकारियों के साथ कुबरेश्वर धाम का भ्रमण कर पुलिस कन्ट्रोल रूम, पार्किग व्यवस्था स्थल, कथा स्थल, अस्पताल, भोजनशाला, आदि स्थानों का भ्रमण कर अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेन्द्र यादव, निरीक्षक एसबी सत्येन्द्र यादव, प्रभारी यातायात सुबेदार बृजमेाहन धाकड़, प्रभारी डीएसबी श्रीमति रेखा जोझा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि भव्य कार्यक्रम में वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के लिए भूमि की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा आस-पास के रिक्त स्थानों पर भी प्रशासन और समाजसेवियों के द्वारा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी, इसके अलावा शहर की अन्य कालोनियों सहित अन्य ने भी अपने-अपने सुझाव दिए है। इसके अलावा अनेक किसानों ने भी अपनी-अपनी फसल महोत्सव से पहले ही काटने का फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में महोत्सव को लेकर आस्था और पूरा उत्साह है। सभी समाज अपनी-अपनी यथा शक्ति पूरा सहयोग देने को तैयार है।
10 एकड़ से अधिक में बनाई जाएगी भोजनशाला
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के पास में ही एक बड़ी भव्य भोजनशाला है इसके अलावा भी 10 एकड़ में भोजनशाला का निर्माण किया गया। सीहोर में स्थित भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है और यहां होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की देशभर के श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें