सीहोर : एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी और नपाध्यक्ष ने किया बड़ी संख्या में सैनिकों का सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

सीहोर : एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी और नपाध्यक्ष ने किया बड़ी संख्या में सैनिकों का सम्मान

Army-honored
सीहोर। हमारे क्षेत्र में अनेक जवान ऐसे है, जिन्होंने देश के लिए कर्बानी दी है। जिनके बलिदान से देश सुरक्षित है, ऐसे राष्ट्र के वीर सपूतों का सम्मान करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। उक्त विचार शहर के शहीद स्मारक स्थल पर देर शाम को आयोजित एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी और नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के संयुक्त प्रयास से विजय दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम सम्मान कार्यक्रम का आयोजन के दौरान बिग्रेडियर विनायक वशिष्ठ सेना पदक से सम्मानित ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहाकि मैं भारतीय जवानों और उनके परिवारों की ओर से मैं नगर पालिका का धन्यवाद प्रकट करना चाहता हूं। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि क्षेत्र के कई सैनिक के रूप में अपनी सकारात्मक ऊर्जा, अनुभव एवं विवेक का प्रयोग राष्ट्र, समाज एवं गौरवशाली सेनानियों के परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में कर रहे हैं, जोकि देश-प्रदेश और हम सबके लिए गर्व की बात है। युवा किसी भी राष्ट्र और समाज के वास्तविक कर्णधार होते हैं, जो भविष्य की दिशा और दशा तय करते हैं। राष्ट्र की प्रगति, नवाचार और परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति इन्हीं में निहित होती है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारी सेनाएँ आधुनिक तकनीक व हथियारों और उच्च मनोबल के साथ राष्ट्र की रक्षा में पूरी दृढ़ता से खड़ी हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। शहर के शहीद स्मारक स्थल सैकड़ाखेड़ी रोड पर एक शाम शहीदों के नाम भारतीय सेना विजय दिवस एवं शहीद कुंवर चैन सिंह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं एक्स सर्विस मैन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में शहीद सैनिक परिवार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कैप्टन सुरेन्द्र खरगौन, कैप्टन प्रसाद और नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा 15 शहीदों के परिवरजनों को पदक और स्मृति चिन्ह के अलावा 65 सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मान पत्र के अलावा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देश की आजादी के महानायक शहीद कुंवर चैन सिंह स्मारक स्थल पर भारतीय सेना के बलिदानी सैनिक परिवार एवं रणबॉकुरें 1971 के योद्धा सैनिकों का सम्मान किया गया था। इस मौके पर देश भक्ति गीत की प्रस्तुति, देश भक्ति नृत्य और राष्ट्रगान आदि का आयोजन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: