पटना (रजनीश के झा)। बिहार के वरिष्ठ नेता और सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस युवा ऑलराउंडर को उनके बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद सार्थक ने अपनी राह खुद बनाई। वे दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ हैं और साथ ही उपयोगी मध्यम गति के गेंदबाज भी, जो टी20 क्रिकेट की ज़रूरतों के लिहाज़ से उन्हें एक संपूर्ण पैकेज बनाते हैं। सार्थक का घरेलू क्रिकेट सफ़र भी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने दिल्ली की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले हैं। बेहद प्रतिस्पर्धी दिल्ली टीम में जगह बनाना उनकी तकनीक, फ़िटनेस और निरंतर मेहनत का प्रमाण है। शानदार फ़ील्डिंग और एथलेटिक क्षमता उनकी अतिरिक्त ताकत रही है। भले ही उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बनाई हो, लेकिन दमदार वापसी कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि बड़े मंच पर चमकने का जज़्बा उनमें कूट-कूटकर भरा है। अब KKR जैसी चैंपियन टीम के साथ जुड़ना उनके करियर का अहम पड़ाव होगा, जहां उन्हें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा।
बुधवार, 17 दिसंबर 2025
पटना : पप्पू यादव के बेटे का IPL में कदम: KKR ने टीम में किया शामिल
Tags
# खेल
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें