पटना : पप्पू यादव के बेटे का IPL में कदम: KKR ने टीम में किया शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

पटना : पप्पू यादव के बेटे का IPL में कदम: KKR ने टीम में किया शामिल

Pappu-yadav-son-sarthak-in-ipl
पटना (रजनीश के झा)। बिहार के वरिष्ठ नेता और सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस युवा ऑलराउंडर को उनके बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद सार्थक ने अपनी राह खुद बनाई। वे दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ हैं और साथ ही उपयोगी मध्यम गति के गेंदबाज भी, जो टी20 क्रिकेट की ज़रूरतों के लिहाज़ से उन्हें एक संपूर्ण पैकेज बनाते हैं। सार्थक का घरेलू क्रिकेट सफ़र भी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने दिल्ली की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले हैं। बेहद प्रतिस्पर्धी दिल्ली टीम में जगह बनाना उनकी तकनीक, फ़िटनेस और निरंतर मेहनत का प्रमाण है। शानदार फ़ील्डिंग और एथलेटिक क्षमता उनकी अतिरिक्त ताकत रही है। भले ही उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बनाई हो, लेकिन दमदार वापसी कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि बड़े मंच पर चमकने का जज़्बा उनमें कूट-कूटकर भरा है। अब KKR जैसी चैंपियन टीम के साथ जुड़ना उनके करियर का अहम पड़ाव होगा, जहां उन्हें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: