पटना : द्वितीय अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2025 में सजेगा सितारों का भव्य मेला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2025

पटना : द्वितीय अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2025 में सजेगा सितारों का भव्य मेला

  • पावर स्टार पवन सिंह रहेंगे खास आकर्षण

Ayodhya-bhojpuri-cine-award
पटना (रजनीश के झा)। अयोध्या नगरी एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा के सितारों की चकाचौंध से जगमगाने को तैयार है। द्वितीय अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड का भव्य आयोजन 29 दिसंबर 2025 को शाम 6:00 बजे फॉरएवर लॉन, सहादतगंज में अयोध्या महोत्सव न्यास के मंच पर किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की मौजूदगी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी पवन सिंह ने इस अवार्ड समारोह में शामिल होने की बात कही थी, जिससे इस बार उनके आगमन को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस समारोह में भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों और निर्माताओं की लंबी फेहरिस्त शामिल है। मंच पर श्री अभय सिन्हा, श्री निशांत उज्जवल, श्री रजनीश मिश्रा, रानी चटर्जी, रक्षा गुप्ता, अरविंद अकेला कल्लू, संजय पांडे, मनोज टाइगर, अर्पण मलिक, संजय वर्मा, संजना पांडे, अंजना सिंह, इश्तियाक शेख बंटी, ज्योति मिश्रा, सबा खान, नीतिका जायसवाल और रोहित सिंह मटरू जैसे जाने-माने नाम शिरकत करेंगे। इन सितारों की मौजूदगी से अवार्ड नाइट और भी खास बनने जा रही है।


इसके अलावा कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, अनूप अरोरा, संजीव मिश्रा, विजय यादव, राहुल शर्मा, मुकेश गिरी, विशाल वर्मा, रंजन सिन्हा, आर्यन बाबू, विनोद गुप्ता (निर्माता), प्रमोद शास्त्री, धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, संजय सिंह, रणजीत सिंह और रमन जी जैसे कई चर्चित चेहरे भी नजर आएंगे। भोजपुरी सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े इन कलाकारों और फिल्मकारों की उपस्थिति इस आयोजन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड में फिल्म जगत के साथ-साथ फैशन, डांस और पीआर से जुड़े नाम भी शिरकत करेंगे। विद्या मौर्य ड्रेस, विमल पांडे, पल्लवी गिरी, अंजलि चौहान, पल्लवी सिंह, आर प्रिंस, विकास पवार (3 स्टूडियो), विवेक थापा (डांस मास्टर), बैक डांसर सागर सान और उनकी टीम व स्वर मिश्रा (चाइल्ड एक्टर) जैसे नाम भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कुल मिलाकर द्वितीय अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2025 भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों, तकनीशियनों और रचनात्मक प्रतिभाओं के सम्मान का एक भव्य मंच बनने जा रहा है। पावन अयोध्या की धरती पर होने वाला यह आयोजन न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि दर्शकों के लिए भी सितारों से रूबरू होने का एक यादगार अवसर साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: