- खुखदारों की जमीन बचाने को किनारे के बजाय सड़क को अतिक्रमण कर नाला निर्माण, जांच कर हो कारवाई : सुरेंद्र

समस्तीपुर, 26 दिसंबर (रजनीश के झा)। रसुखदारों के जमीन को बचाने को लेकर सड़क किनारे के बजाय पक्की सड़क को तोड़कर नाला निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़क सिकुड़ती जा रही है और इसे न इंजिनियर और न ही विभागीय अधिकारी देख रहे हैं। यूं तो यह मामला नगर निगम क्षेत्र के धुरलख का है जहां मुख्यालय का जल निकासी को लेकर सोनवर्षा, आदर्शनगर के पश्चिमी भाग, पंचवटी चौक, धुरलख होते हुए बांदे जमुआरी तक नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आमजनों के घर-जमीन के सामने सड़क किनारे नाला का निर्माण किया जा रहा है लेकिन रसुखदार एवं दबंगों के घर-मकान के सामने मुख्य एवं पक्की सड़क को काटकर सड़क को ही अतिक्रमण कर सड़क पर नाला का निर्माण किया जा रहा है। इससे चौड़ी सड़क भी सिकुड़ती जा रही है।स्थानीय लोगों के विरोध का कोई असर नहीं पड़ रहा है। न जेई और न ही विभागीय अधिकारी कुछ सुनने को तैयार हैं। इस बाबत भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि नाला निर्माण का मकसद शहर से जल निकासी करना नहीं बल्कि जेई, विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित करना है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर स्टेशन रोड, मोहनपुर रोड, काशीपुर, सोनवर्षा समेत दर्जनों जगहों पर सड़क से उपर नाला बना दिया गया था, इससे सड़क तो सिकुड़ी ही, आवागमन प्रभावित हुआ ही साथ ही जल निकासी भी ठीक से नहीं हो पाया जबकि करोड़ों रूपए का बंदरबांट हो गया। अभी भी नाला को तोड़कर सड़क के बराबर करने का आदेश हुआ है। ठीक यही हाल धुरलख का होगा। माले नेता ने सड़क की मापी कराकर सड़क को बगैर तोड़े सड़क के किनारे नाला निर्माण करने एवं रसुखदार को बचाने के उद्देश्य से सड़क तोड़कर सड़क पर नाला निर्माण करने की जांच कराकर दोषी जेई, विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार पर कारवाई करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें