सीहोर : सिंधी कॉलोनी मैदान पर श्रीमद भागवत कथा में मनाया गया श्रीकृणा जन्म उत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

सीहोर : सिंधी कॉलोनी मैदान पर श्रीमद भागवत कथा में मनाया गया श्रीकृणा जन्म उत्सव

  • परिजन साथ नहीं निभाते है,स्वयं को ही बुरे कर्मो का फल होता है भुगतना
  • मगरमछ ने कुकर्र्मी गजेंद्र का पेर जकड़ लिया तो कोई बचाने नहीं आया : प्रज्ञा विष्णु प्रिया

Bhagwat-katha-sehore
सीहोर। गजेंद्र हाथी और मगरमछ का प्रसंग सुनाते हुए बुधवार को सिंधी कालोनी मैदान पर शिव शक्ति सांस्कृतिक मंडल के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिवस कथा वाचक सुश्री प्रज्ञा विष्णु प्रिया ने कहा कि स्वयं को ही बुरे कर्मो का फल भुगतना होता है परिजन साथ नहीं निभाते है। जब मगरमछ ने कुकर्र्मी गजेंद्र का पेर जकड़ लिया तो गजेंद्र ने सभी को मदद के लिए पुकारा लेकिन कोई बचाने नहीं आया पत्नि बेटों सहित सभी परिजनों ने भी सहायता करने से मना कर दिया और कहा कि अपने कर्मी की सजा स्वयं भुगतो इस लिए कर्म सौच समझकर हीं करना चाहिए। बुधवार को सिंधी कॉलोनी मैदान पर श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृणा जन्म उत्सव मनाया गया। पीले वस्त्र पहनकर महोत्सव में श्रद्धालु महिलाऐं शामिल हुई बुजुर्ग भक्त खूब नाचे और कथा का आनंद लिया।


सुश्री प्रज्ञा विष्णु प्रिया ने कहा कि मृत्यु का कोई भरोसा नहीं है कब आ जाए इस लिए संसार के लिए नहीं ठाकुरजी के लिए रो लेना चाहिए। दुख आए तो समझ लेना की ठाकुरजी लीला कर रहे है भक्ति को जगा रहे है सही मार्ग दिखा रहे है ठाकुरजी हर इच्छा पूरी करते है विश्वास कर के देख लीजिए। ठाकुर जी की लीला के आगे आप की हमारी क्या इच्छा चलती है। अच्छे के लिए करते हो तो आपको अच्छा ही परिणाम मिलेगा और बुर कर दिया तो रिजाल्ट भी नेगिटिव ही आएगा। गजेंद्र के लिए कोई प्राण देने को तैयार नही था गजेंद्र का पूरा परिवार दूर हो गया था इस लिए ठाकुर जी को परिवार से ऊपर रखो किसी का भरोसा नहीं है तो भी मृत्यु कब हो जाएगी पता भी नहीं चलेगा। हमें सच में कोई प्रेम करता है लेकिन कब तक साथ है निभाएगा या फिर टुकडे कर देगा। अंतिम समय में गजेंद्र ने भगवान को याद कर लिया। करुणा निधान के लिए अर्ध रात्रि में भगवान के पास जाकर माता लक्ष्मी ने कहा भक्त पुकार रहा है मदद कीजीए प्रभु के सारे पार्षद रक्षा के लिए आ गए। सुश्री प्रज्ञा विष्णु प्रिया ने कहा कि भक्त की रक्षा के लिए भगवान स्वयं चले आते है। अगर भक्ति नहीं है तो कथा में आनंद कहां से आएगा लेकिन हमें इस कथा में भी आनंद लेना है हमें ठाकुर जी के भजन में भी आनंद लेना है। गजेंद्र को ठाकुर जी कहते हैं कि तुमने मुझे पुकारा तो तुम मेरे भक्त हुए तुमने मुझे पुकारा इसीलिए मैंने तुम्हें अपना लिया। प्रभु भक्तों पर कृपा करते है। कथा में पंडाल में मधुर भजनों पर श्रद्धालुजन नाचते भजन गाते हुए दिखाई दिए आयोजक मंडल के मनोज शर्मा, प्रीति सोनी, ममता शर्मा, शंकरलाल शर्मा, संतोष वर्मा, विशाल बैरागी ने बताया कि प्रतिदिन कथा में महिलाओं के द्वारा विशेष परिधान पहने जा रहे है। विशेष प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। श्रीमदभागवत कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: