
सीहोर। विदिशा में खेली जा रही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए खेली गई जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सीहोर डीसीए की टीम ने पहले फाइनल में राजगढ और उसके पश्चात दूसरे फाइनल में भोपाल टीम के खिलाड़ियों को अंडर-18 में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की है। मंगलवार और बुधवार को भोपाल से खेले गए इस मुकाबले में टीम के कप्तान नवनीत सोनी ने 123 रन की विस्फोटक पारी खेलकर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, कोच अक्षय दुबाने आदि ने टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टीम का सम्मान कार्यक्रम आगामी दिनों में रखा जाएगा। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अंडर-18 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगित में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर की टीम ने भोपाल के खिलाफ पहली पारी में 187 रन बनाए थे। इसमें कप्तान नवनीत सोनी ने 123 रन बनाए, दीपेश सेन ने 16 रन और आदिल खान ने 13 रन की पारी खेली। वहीं भोपाल टीम 105 रन पर ढेर हो गई। इसमें श्रेयांश ने 55 रन की पारी खेली।
शानदार गेंदबाजी के बल पर 105 रन पर ढेर भोपाल
इधर सीहोर की से गेंदबाजी करते हुए सक्षम त्यागी, नवनीत सोनी, दीपेश सेन ने दो-दो विकेट, केशवादित्य-देवेन्द्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके पश्चात सीहोर टीम ने दूसरी पारी में 97 रन बनाए थे। इसमें निर्मल ने 49 रन और दीपेश सेन ने 13 रन बनाए। इसके अलावा भोपाल टीम ने चार विकेट खोकर 96 रन बनाए इस प्रकार सीहोर डीसीए की टीम ने बढ़त के हिसाब से यह मैच जीता है। इस मैच में नवनीत सोनी ने दूसरी पारी में गेबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। सीहोर टीम ने विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और भोपाल टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज किए है। टीम की जीत पर एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, धीरेन्द्र वर्मा आरआई, अनिल राय, अतुल जैन, आशीष गोयल, भारत गुप्ता, मनोज इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, मनोज दीक्षित मामा, वरुण शर्मा, कमलेश पारोचे, महेन्द्र शर्मा, चेतन मेवाड़ा, आशीष शर्मा, अभिषेक परसाई, मदन कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय, नागेन्द्र व्यास, सुनील जलोदिया, हेमंत केसरिया, अक्षय दुबाने आदि ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें