पटना : अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म “मेहमान” 19 दिसंबर को होगी रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

पटना : अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म “मेहमान” 19 दिसंबर को होगी रिलीज

Bhijpuri-film-mehman
पटना (रजनीश के झा)। एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मेहमान” आगामी 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि “मेहमान” एक ऐसी फिल्म है, जो सामाजिक अनुशासन और प्रेम के बीच के संतुलन को बेहद संवेदनशील और मनोरंजक अंदाज में दर्शाती है। उनका कहना है कि भोजपुरी सिनेमा में अब तक इस विषय को इस तरह से प्रस्तुत नहीं किया गया है, जहां भावनात्मक गहराई और मनोरंजन का स्तर एक साथ नए मानक स्थापित करता हो। निर्माता रौशन सिंह ने आगे कहा कि फिल्म की कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी, वहीं इसके गीत-संगीत और अभिनय इसे और भी खास बनाते हैं। “मेहमान” सिर्फ एक पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देती है। फिल्म में रिश्तों की अहमियत, सामाजिक जिम्मेदारियों और प्रेम के बीच के टकराव को बेहद सधे हुए ढंग से पेश किया गया है, जो हर वर्ग के दर्शकों को खुद से जोड़ने की क्षमता रखता है। फिल्म के मुख्य अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने भी दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म को जरूर देखें। कल्लू ने कहा कि “मेहमान” उनके करियर की उन फिल्मों में से है, जो दिल के बेहद करीब हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को भावनात्मक रूप से छू जाएगा और कहानी के साथ वे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। कल्लू के अनुसार, फिल्म में काम करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा और उन्हें पूरा विश्वास है कि दर्शकों का प्यार इसे जरूर मिलेगा।


आपको बता दें कि फिल्म “मेहमान” का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है, जबकि कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ दर्शना बनिक, पूजा ठाकुर, समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजन सिंह, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, सोनू पांडेय, स्वस्तिका, अनु पांडेय, रिंकू आयुषी, अखिलेश वर्मा, माधवी श्री और विष्णु कुमार जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है। फिल्म का संगीत पक्ष भी इसकी बड़ी ताकत है। राजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह, आर. आर. पंकज, सरगम आकाश और कान्हा सिंह जैसे संगीतकारों ने फिल्म के गीतों को मधुर और प्रभावशाली बनाया है। गीतकारों में मनोज भावुक, सुमित सिंह चंद्रवंशी, आशुतोष तिवारी सहित कई नाम शामिल हैं। शानदार सिनेमैटोग्राफी साहिल जे अंसारी, संपादन जितेंद्र सिंह ‘जीतू’, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुर्ती ने संभाला है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कुल मिलाकर, “मेहमान” एक ऐसी फिल्म है जो 19 दिसंबर को रिलीज होकर भोजपुरी दर्शकों को भावनाओं, मनोरंजन और सामाजिक संदेश से भरपूर अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं: