पटना : भोजपुरी सिनेमा में नारी शक्ति का दमदार रूप, अंजना सिंह स्टारर फिल्म “कुश्ती” का भव्य ट्रेलर रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

पटना : भोजपुरी सिनेमा में नारी शक्ति का दमदार रूप, अंजना सिंह स्टारर फिल्म “कुश्ती” का भव्य ट्रेलर रिलीज

Bhojpuri-film-kushti
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा में अब तक खेलों पर आधारित फिल्मों की संख्या काफी कम रही है और जो फिल्में बनीं, उनमें पुरुष किरदारों को ही केंद्र में रखा गया। ऐसे में निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने इस सोच को तोड़ते हुए नारी शक्ति को समर्पित एक सशक्त और प्रेरणादायक फिल्म “कुश्ती” का निर्माण किया है, जिसका भव्य ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म “कुश्ती” का ट्रेलर शुरू से ही दर्शकों को बांधने में कामयाब रहता है। ट्रेलर में एक साधारण लड़की की कहानी दिखाई जाती है, जो परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने आत्मसम्मान और पहचान के लिए संघर्ष करती है। कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। निर्देशक देव पांडेय, जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशकों में गिना जाता है, ने कहानी और भावनाओं को संतुलित तरीके से पर्दे पर उतारा है।


फिल्म में अंजना सिंह का किरदार केंद्रीय धुरी की तरह है और ट्रेलर में उनकी दमदार अदाकारी साफ झलकती है। भावनात्मक दृश्यों से लेकर संघर्ष और आत्मविश्वास से भरे सीन तक, अंजना सिंह हर फ्रेम में प्रभाव छोड़ती नजर आती हैं। फिल्म में जय यादव, देव सिंह, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं को मजबूती से निभाया है, जिससे कहानी और अधिक प्रभावशाली बन पड़ी है। फिल्म का संगीत भी इसकी एक बड़ी खासियत होने वाला है। संगीतकार साजन मिश्रा के संगीत निर्देशन में तैयार गाने, गीतकार राजेश पांडेय के बोल और किशन चंद्रवंशी, सुगम सिंह व काजल राज जैसे गायकों की आवाज़ फिल्म को और भी खास बनाती है। एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव के निर्देशन में फिल्म के कुश्ती और एक्शन सीन दमदार नजर आते हैं, वहीं कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता के नृत्य इसे मनोरंजन से भरपूर बनाते हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।  फिल्म को लेकर अंजना सिंह ने कहा कि “कुश्ती” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर उस लड़की की कहानी है जो समाज की सीमाओं को तोड़कर अपने सपनों के लिए लड़ना चाहती है। कुल मिलाकर, “कुश्ती” का ट्रेलर यह साफ संकेत देता है कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि नारी सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी देगी। भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए यह एक अलग और प्रेरणादायक अनुभव साबित हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: