दिल्ली : कार्तिकेय वाजपेयी की पुस्तक ‘द अनबिकमिंग’ का लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

दिल्ली : कार्तिकेय वाजपेयी की पुस्तक ‘द अनबिकमिंग’ का लोकार्पण

  • पद्म विभूषण से सम्मानित, दार्शनिक और राजनेता डॉ. कर्ण सिंह, पद्म विभूषण से सम्मानित, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वैष्णवाचार्य और धर्मगुरु आचार्य श्री पुंडरीक महाराज और तिब्बत हाउस के निदेशक गेशे दोरजी दामदुल लेखक के साथ पुस्तक विमोचन में शामिल हुए।
  • उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ भी शामिल थे।

Book-inaugration-delhi
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (रजनीश के झा)। नई दिल्ली के साहित्यिक परिदृश्य में एक स्मरणीय क्षण रचते हुए, प्रथम उपन्यासकार कार्तिकेय वाजपेयी ने अपने बहुप्रतीक्षित उपन्यास ‘द अनबिकमिंग’ का गरिमामय लोकार्पण किया। प्रभा खेतान फाउंडेशन की प्रतिष्ठित पुस्तक‑पहल ‘किताब’ के अंतर्गत आयोजित इस सुसंवेदनशील और विचारोत्तेजक संध्या ने साहित्य प्रेमियों, विद्वानों और संवादधर्मियों को एक साथ लाकर गहन विमर्श, आत्मचिंतन और रचनात्मक आदान‑प्रदान का समृद्ध अवसर प्रदान किया। इस आयोजन में लेखक, विद्वान और उत्साही पाठक एक साथ आए और उपन्यास में निहित दार्शनिक विषयों पर संवाद किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिससे एक ऐसी शांत और आत्ममंथनपूर्ण वातावरण की रचना हुई, जो उपन्यास की दार्शनिक गहराई को प्रतिबिंबित करता था। इस पुस्तक में परम पावन दलाई लामा और स्वामी सर्वप्रियानंद की भूमिकाएँ (फॉरवर्ड) शामिल हैं। संध्या के दौरान उनके योगदानों का उल्लेख पुस्तक की आध्यात्मिक और दार्शनिक प्रामाणिकता के प्रमाण के रूप में किया गया, जिससे ‘द अनबिकमिंग’ को आत्म-चिंतन और करुणा की एक जीवंत परंपरा के भीतर स्थापित किया गया। विमोचन के अवसर पर बोलते हुए लेखक कार्तिकेय वाजपेयी ने कहा,“द अनबिकमिंग’ इस समझ पर आधारित है कि हमारे अधिकांश दुःख का कारण उन पहचानों से चिपके रहना है, जो भय और अपेक्षाओं से गढ़ी जाती हैं। मूलतः यही वह एकमात्र तत्व है जो हमें एक व्यक्ति के रूप में सीमित करता है। इसलिए निराकार बनिए, विचारों से मुक्त रहिए और अपनी स्वयं-निर्मित छवि तथा दूसरों द्वारा थोपे गए दृष्टिकोणों से स्वयं को मुक्त कीजिए। ‘अनबिकमिंग’ एक शांत वापसी है—जीवन को अपना उद्देश्य स्वयं प्रकट करने देने का निमंत्रण, न कि उस पर कोई उद्देश्य थोपने का प्रयास। आधुनिक जीवन में आत्म-मंथन  अत्यंत आवश्यक है। यह हमें स्पष्टता के साथ कर्म करने में सहायक होता है, साथ ही उपस्थिति और सजगता में स्थिर बनाए रखता है।”


Book-inaugration-delhi
विमोचन के अवसर पर आयोजित चर्चा सत्र में डॉ. कर्ण  सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी,आचार्य श्री पुंडरिक महाराज और गेशे दोरजी दामदुल जैसे विशिष्ट वक्ताओं का पैनल शामिल था। पैनल ने पुस्तक में पिरोये गये  प्रमुख  विषयों—जैसे पहचान, आंतरिक स्पष्टता, उद्देश्य और ‘अनबिकमिंग’ की प्रक्रिया—पर अपने विचार साझा किए।यह चर्चा समकालीन महत्वाकांक्षा, जीवन में लचीलापन  और आधुनिक समय में अर्थ की तलाश जैसे विषयों पर केंद्रित थी। तेजी से बदलती और अशांत होती दुनिया में आत्ममंथन के महत्व को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया। सत्र का संचालन कथक नृत्यांगना और पंडित बिरजू महाराज की पौत्री, शिंजिनी कुलकर्णी ने किया, जो प्रभा खेतान फाउंडेशन की ‘एहसास वुमन’ भी हैं। श्रोताओं की उत्साही सहभागिता से यह स्पष्ट हुआ कि चर्चा के विषय उनके भीतर गहराई तक प्रतिध्वनित हुए। पुस्तक में सीखने और व्यक्तिगत विकास की यात्रा पर विचार करते हुए, डॉ. कर्ण सिंह ने उपन्यास के विषयों और भारत की दार्शनिक परंपरा के बीच निरंतरता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “लोग अक्सर पूछते हैं कि सार्वजनिक जीवन और आध्यात्मिक जीवन को कैसे जोड़ा जा सकता है. पिछले 75 वर्षों के मेरे अनुभव में यह पूरी तरह संभव है—बशर्ते व्यक्ति के भीतर के आत्मबोध और सार्वजनिक जीवन—दोनों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता हो. ‘द अनबिकमिंग’ में कार्तिकेय ने इन दोनों आयामों को अत्यंत सुंदर ढंग से संयोजित किया है. हर प्रथम उपन्यास की तरह, लेखक की उपस्थिति इसमें गहराई से महसूस होती है. यह पुस्तक बाहरी जीवन और आंतरिक साधना के सामंजस्य को प्रतिबिंबित करती है. मैं कार्तिकेय को उनके प्रथम उपन्यास के लिए बधाई देता हूँ और इसकी सफलता की कामना करता हूँ।”


Book-inaugration-delhi
लोकार्पण समारोह में बोलते हुए डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा, “‘द अनबिकमिंग’ में कार्तिकेय ने दक्षता, प्रभावशीलता और एकाग्रता—इन तीनों को जीवन की एक विचारपूर्ण दर्शन-व्यवस्था में पिरोया है. प्राचीन ज्ञान से प्रेरणा लेकर और उसे क्रिकेट के अनुशासन के माध्यम से अभिव्यक्त करते हुए, यह पुस्तक दिखाती है कि जागरूकता के माध्यम से ही संतुलन प्राप्त होता है—जहाँ मौन शक्ति बन जाता है और आध्यात्मिकता आत्म-नियंत्रण का मार्ग।” पुस्तक की सीख और व्यक्तिगत विकास में इसकी संलग्नता पर विचार करते हुए, आचार्य श्री पुंडरिक महाराज ने कहा , “यह पुस्तक पहचान पर विचार करने का एक विचारशील दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जो केवल भूमिकाओं और उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, और यह  हमें यह भी याद दिलाती है कि सच्चा सीखना एक अंदरूनी और सतत प्रक्रिया है।” उपन्यास और महामहिम दलाई लामा के संदेश के बीच गहरे सामंजस्य पर प्रकाश डालते हुए गेशे दोरजी दामदुल ने कहा कि उपन्यास में स्पष्टता, करुणा और ईमानदार आत्म-बोध पर बल दिया गया जो  महामहिम की शिक्षाओं के मूल सार को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने बताया कि पुस्तक न केवल आध्यात्मिक संबंधों की पड़ताल करती है, बल्कि गुरु–शिष्य परंपरा को भी अत्यंत पवित्रता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है—जहाँ समर्पण, विश्वास और आंतरिक परिवर्तन की यात्रा स्वाभाविक रूप से उभरकर सामने आती है।


पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘द अनबिकमिंग’ एक गहन और विचारोत्तेजक उपन्यास है, जो प्रसिद्ध क्रिकेटर सिद्धार्थ और उनके जीवन-मार्ग को दिशा देने वाले अनुभवी कोच अजय के बीच विकसित होते संबंध को केंद्र में रखता है। जब उनका वर्षों पुराना गुरु–शिष्य संबंध कठिन दौर से गुजरता है, तो दोनों ही अपनी पहचान के भ्रम, अनिश्चित भविष्य के भय और अपेक्षाओं के भारी दबाव से जूझने को मजबूर होते हैं। भावनात्मक सच्चाई और दार्शनिक आत्ममंथन को सहजता से जोड़ते हुए, यह उपन्यास विरासत में मिली पहचानों को छोड़कर अपने वास्तविक अस्तित्व की ओर लौटने की प्रक्रिया पर गहरा और संवेदनशील चिंतन प्रस्तुत करता है। कार्तिकेय वाजपेयी एक अनुभवी वकील हैं और नई दिल्ली स्थित अपनी लॉ फर्म का सफलतापूर्वक संचालन करते हैं। राज्य स्तर पर क्रिकेट खेलने का अनुभव रखने वाले वाजपेयी वर्तमान में लॉयर्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लॉयर्स का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। वे लंबे समय से ध्यान साधनाओं के अभ्यासकर्ता हैं और ट्रान्सेंडेंटल मेडिटेशन, क्रिया योग, बौद्ध दर्शन तथा अद्वैत वेदांत के अध्ययन में उनकी गहरी रुचि रही है। आत्म-मंथन की उनकी सतत यात्रा उनके लेखन को विशिष्ट स्पष्टता, प्रामाणिकता और अनुभवजन्य गहराई प्रदान करती है, जिससे वे समकालीन भारतीय साहित्य में एक चिंतनशील विचारक और उभरती हुई प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित होते हैं

कोई टिप्पणी नहीं: