रांची : क्रिसमस की रौनक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस में मनाया उत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

रांची : क्रिसमस की रौनक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस में मनाया उत्सव

Chrishtmus-ranchi
रांची (आलोक कुमार). आज रविवार है और बृहस्पतिवार को वैश्विक पर्व क्रिसमस मनाया जाएगा.प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे पूरे देश में उत्सव का माहौल गहराता जा रहा है. बाजार रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा उठे हैं और गिरजाघरों में क्रिसमस सेलेब्रेशन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ राजधानी रांची के कामिल बुल्के रोड स्थित आर्चबिशप हाउस पहुँचे. क्रिसमस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने रंगीन रोशनी से सजे आर्चबिशप हाउस में केक काटकर सभी को शुभकामनाएँ दीं और आर्चबिशप को बालक प्रभु यीशु की प्रतिमा भेंट की.


रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विंसेंट आइंद के साथ मुख्यमंत्री ने क्रिसमस उत्सव में भाग लिया और प्रभु यीशु का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री और आर्चबिशप ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं. कार्यक्रम में बिशप हाउस, मनरेसा हाउस, सद्भावना, सेंट जेवियर्स कॉलेज और अल्बर्ट कॉलेज से जुड़े फादर गण भी उपस्थित रहे.यह अवसर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियाँ साझा करने के साथ-साथ सद्भाव, एकता, प्रेम और सेवा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक बना. इसके बाद मुख्यमंत्री लोयला ग्राउंड पहुँचे, जहाँ पल्ली खेल समिति की ओर से आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव–2025 के समापन समारोह में उन्होंने शिरकत की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु के अवतरण को लेकर राजधानी रांची में की गई आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.शहर के हर हिस्से में उल्लास और उत्साह का वातावरण है.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हो रहा है, जहाँ गीत-संगीत, नृत्य और कैरोल के माध्यम से लोग मिल-जुलकर खुशियाँ मना रहे हैं.लोयला ग्राउंड में बीते चार दिनों से चल रहा क्रिसमस मिलन महोत्सव अपनी एक अलग पहचान बना चुका है.उन्होंने प्रार्थना की कि यह आयोजन और आगे बढ़े तथा इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास हर चेहरे पर मुस्कान लाना है, लेकिन यह तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग एक-दूसरे का सहयोग करें. जब हम बिना किसी द्वेष-भाव के एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ते हैं, तब एक ऐसा सुंदर वातावरण बनता है जहाँ सम्मान, सद्भाव और भाईचारे की भावना विकसित होती है. उन्होंने विश्वास जताया कि सद्भाव, शांति, एकता, प्रेम और सेवा की भावना को आत्मसात कर हम एक बेहतर और समरस समाज का निर्माण करेंगे.आगमन उत्सव के अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने भी अपने संबोधन में प्रभु यीशु के आगमन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं.

कोई टिप्पणी नहीं: