वाराणसी : शीत की चादर में लिपटा काशी सहित पूरा पूर्वांचल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

वाराणसी : शीत की चादर में लिपटा काशी सहित पूरा पूर्वांचल

  • कोहरा, गलन और सन्नाटा : पारा 6 डिग्री तक गिरा, 50 ट्रेनें लेट; काशी में 7 उड़ानें रद्द

Cold-wave-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी). वाराणसी सहित पूरा पूर्वांचल इन दिनों शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है। भोर होते ही मैदान, सड़कें और गलियां सफेद धुंध की चादर में गुम हो जाती हैं। सूरज मानो अपनी तपिश भूल बैठा है और पछुआ हवाएं हड्डियों में उतरती ठंड का एहसास करा रही हैं। वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मउ, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या समेत पूरे पूर्वांचल के जिलों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। पाकिस्तान की ओर से आ रही नमी और ठंडी हवाओं (पश्चिमी विक्षोभ) ने गलन को और तीखा कर दिया है। कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश इस वक्त शीत की गिरफ्त में है। कोहरा और गलन फिलहाल विदा लेने को तैयार नहीं। ऐसे में सतर्कता, संयम और प्रशासनिक तैयारियां ही ठंड के इस कठिन दौर में सबसे बड़ा सहारा हैं। प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का उपयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अत्यधिक घने कोहरे में यात्रा से बचें।


रिकॉर्ड तोड़ ठंड, दिन में भी अलाव

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड ने बीते आठ वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर आ गया। प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का पारा 5 से 8 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे लोगों को दोपहर में भी अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ा। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट संभव है।


रेल और आसमान पर कोहरे की मार

घने कोहरे का असर यातायात पर साफ दिखा। प्रदेश में करीब 50 ट्रेनें देरी से चलीं। वाराणसी एयरपोर्ट पर दृश्यता घटने के कारण सात उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर और कुशीनगर में दृश्यता शून्य रही, जबकि बहराइच, हरदोई और शाहजहांपुर में यह 30 मीटर तक सिमट गई।


काशी में रेड अलर्ट, स्कूलों का समय बदला

वाराणसी में कोहरे ने गलन और बढ़ा दी। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने नर्सरी से इंटर तक सभी बोर्ड के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगे। साथ ही बढ़ती शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरू होंगी। पढ़ाई का समय 9ः30 से 2ः30 कर दिया गया है। कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।


20 जिलों में रेड अलर्ट, 20 दिसंबर तक राहत नहीं

मौसम विभाग ने गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में अत्यधिक घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश में कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं।


सीएम योगी के सख्त निर्देश

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त निगरानी, क्रेन व एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रखने और टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से कोहरे की चेतावनी देने को कहा गया है। साथ ही निराश्रितों को रैन बसेरों में पहुंचाकर अलाव, हीटर और कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गोशालाओं में भी ठंड से बचाव के इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: