कोटा। दिनांक 22 दिसम्बर को राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रमेश चन्द मीना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोशन भारती ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा प्रो. (डॉ.) विजय पंचोली उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता प्रो. (डॉ) दीपा चतुर्वेदी जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) अमिताभ बासु रहे, जिन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पर प्रकाश डालते हुए उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा जागरूक उपभोक्ता बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों डॉ. विवेक मिश्र, डॉ. रामोतार मेघवाल एवं डॉ. जितेन्द्र जांगिड़ ने भी उपभोक्ताओं के अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन का दायित्व डॉ. पूनम मैनी एवं डॉ. गीता बाई मीना ने कुशलतापूर्वक निभाया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक- डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. बसन्त बामनिया व श्री अमित वर्मा जी रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की जागरूकता अभिवृद्धि हेतु निबंध पाठ एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े विविध पक्षों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संजय लकी, प्रमिला श्रीवास्तव, नीलम गोयनका, महावीर साहू, कल्पना श्रृंगी, सिकन्दर सुथार, उन्नति जानु, उज़मा खानम, सहित अनेक संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना एवं समाज में उपभोक्ता चेतना को सुदृढ़ करना रहा।
सोमवार, 22 दिसंबर 2025
कोटा : राजकीय कला महाविद्यालय में उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें