समस्तीपुर : मनरेगा को खत्म करने की साज़िश के ख़िलाफ़ आंदोलन तेज होगा : वामपंथी दल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

समस्तीपुर : मनरेगा को खत्म करने की साज़िश के ख़िलाफ़ आंदोलन तेज होगा : वामपंथी दल

  • मनरेगा में बदलाव कर महात्मा गांधी के नाम को हटाने की साज़िश के ख़िलाफ़ वामपंथी दलों ने जुलूस निकालकर समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Left-protest-sehore
समस्तीपुर, 22 दिसंबर (रजनीश के झा)। मनरेगा में मनमाने ढंग से बदलाव कर करोड़ों श्रमिकों, गरीबों एवं किसानों के हितों पर मोदी सरकार द्वारा किया गया हमला के खिलाफ वामपंथी दलों क्रमशः भाकपा माले, माकपा एवं भाकपा जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से जुलूस निकालकर समस्तीपुर समाहरणालय पर प्रदर्शन कर मनरेगा को कृषि से जोड़ने, मजदूरी एवं काम का अवसर बढ़ाने एवं मनरेगा कानून को पुनर्बहाल करने, मजदूर विरोधी 4 श्रमकोड वापस लेने, वापस लेने, दलित बस्तियों पर चलाये जा रहे बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने की मांग की। सोमवार को बड़ी संख्या में भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर के स्टेशन चौक से अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर जुलूस निकाला। जुलूस नारे लगाकर स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, चीनी मिल चौक, औवरब्रीज चौराहा, स्टेडियम गोलंबर होते हुए समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जुलूस अंबेडकर स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो, भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना एवं भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। सभा को भाकपा माले के जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, अमित कुमार, सुरेश पंडित, महेश कुमार, भाकपा के गजेंद्र प्रसाद चौधरी, अनील प्रसाद, शंकर प्रसाद साह, रामचंद्र राय, शत्रुधन पंजी, मो० मुन्ना, अर्जून कुमार, महेंद्र नारायण राय, माकपा के रामदयाल भारती, शाहजफर इमाम, सत्यनारायण सिंह, रामसागर पासवान, रघुनाथ राय, रामप्रकाश यादव, उपेंद्र राय आदि ने किया।


सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान वामपंथी दलों के प्रयास से मनरेगा को कानूनी दर्जा दिया गया। मनरेगा ऐसा क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिला। इसने लोगों को रोजगार का कानूनी हक़ दिया और ग्राम पंचायतों को ताकत मिली। लेकिन मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि मनरेगा का स्वरूप मनमाने ढंग से बदल दिया। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला किया है। सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो ने मोदी सरकार से मनरेगा का बदले गये नाम जी राम जी वापस लेने, मनरेगा कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाने की साज़िश बंद करने, मनरेगा में संपूर्ण राशि का वहन केंद्र सरकार द्वारा करने, मजदूरी बढ़ाने, मनरेगा को कृषि से जोड़ने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना ने किसानों- मजदूरों से जन विरोधी- फासीवादी मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा का मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर मोदी सरकार महात्मा गांधी की पुन: हत्या की साज़िश कर रही है जिसे वाम दल कामयाब नहीं होने देगी। इसके खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। मौके पर संयुक्त वाम दलों द्वारा 5-6 जनवरी को जिला के सभी प्रखंडों पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: