मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर शताब्दी वर्ष मनाए जाने के संकल्प के साथ पार्टी के जिला कार्यालय शहीद भवन के प्रांगण में राज्य सचिव कॉम रामनरेश पांडेय द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया । झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी जिला परिषद की बैठक कॉम बालकृष्ण मंडल की अध्यक्षता में हुईं । बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा देश फासीवाद के चंगुल में फंसा हुआ है । न्यायपालिका का इस्तेमाल सत्ता को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा । न्याय का गला घोंटकर गुनहगारों को महिमा मंडित किया जा रहा है । बीजेपी के कद्दावर नेता रेप केस के अभियुक्त को बड़ी करते हुए खुलेआम सम्मानित किया जाता है । एक तरफ किसान मजदूर भुखमरी के कगार पर है दूसरी तरफ किसानों का जमीन अडानी के हाथों गिरबी रखा जाता है । बिहार में बुलडोजर चलाकर गरीबों , छोटे छोटे व्यवसायियों तथा फुटकर विक्रेताओं को वैकल्पिक व्यवस्था किए बैगर उजाड़ा जा रहा है । प्रशासनिक अराजकता तथा भ्रष्टाचार से आमलोग त्रस्त है । फासीवाद से टक्कर लेने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को शाखा स्तर तक मजबूत करते हुए संगठन को धारदार एवं संघर्षशील बनाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है । पार्टी के स्थापन दिवस एवं शताब्दी वर्ष के अवसर आयोजित जिला परिषद की बैठक में जिला मंत्री मिथिलेश झा ने शहीद पलटू यादव ,शहीद संत खतबे , शहीद संतु महतो सहित भोगेंद्र झा , मांझी साहू , गंगाधर दस, चतुरानन मिश्र , वैद्यनाथ यादव , सुभगलाल यादव ,शहाबुद्दीन अंसारी सहित भाकपा के शूरवीरों के अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प इस शताब्दी वर्ष में लेंगे । जिला मंत्री ने कहा 12 जनवरी 2026 को किसानों के सवाल पर धान की अधिप्राप्ति ,समर्थन मुल्य कानून , धान क्रय का की गारंटी ,खाद के कालाबाजारी पर रोक एवं किसानों के बीच उचित मूल्यों पर वितरण सहित कई सवालों को लेकर मधुबनी समाहरणालय पर धरना / प्रदर्शन किया जाएगा । पार्टी संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ सभी अंचल परिषदों की बैठक, अंचलों के बैठक में शाखाओं के बैठक के तिथि का निर्धारण , संगठन का विस्तार , जनसंगठन के सदस्यता एवं संगठन निर्माण की योजना बनाने का निर्णय बैठक में लिया गया है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी में अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण आमलोगों में डर एवं आक्रोश व्याप्त है । पुलिस प्रशासन शराब तस्करों से सांठ गांठ करने में व्यस्त है । अपराधियों से पुलिस का गठजोड़ है । भाकपा लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आंदोलन करेगी । बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं जिला सचिवमंडल का गठन किया गया । 25 जनवरी को पार्टी का जिला स्तरीय स्थापना शताब्दी समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह ,सुर्यनारायण यादव, मनोज मिश्र , रामनारायण बनरैत, रामनारायण यादव, राकेश कुमार पांडेय, आनंद कुमार झा , सुर्यनारायण महतो, मदन कुमार झा सहित कई पार्टी के जिला नेतृत्वकारी साथी भाग लिए ।
शनिवार, 27 दिसंबर 2025
मधुबनी : भाकपा के 100 वीं स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें