मधुबनी : अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2025

मधुबनी : अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई स्थगित

  • 31 दिसंबर 2025 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

School-closed-in-madhubani
मधुबनी 27 दिसंबर, (रजनीश के झा)। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं लगातार गिरते तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी, मधुबनी के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक स्थगित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश के तहत  निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्री-स्कूल एवं कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। बताते चले कि सभी सरकारी स्कूल पूर्व से ही 31दिसंबर तक बंद है। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण संस्थानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से उन्हें घर से बाहर न भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं: