- कुछ पैसे और राशन देकर गरीब विरोधी सरकार दलित वंचितों के वास आवास के मौलिक अधिकार को छीन रही है : ध्रुव
- माले आंदोलन और संगठन को जिला में मजबूत करने को लेकर विस्तृत कार्य योजना जिला कमिटी में बनाई गयी

मधुबनी, (रजनीश के झा). भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक आज लहरियागंज स्थित माले नगर में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता मे हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि हाल में संपन्न हुए चुनाव में जनादेश में भारी हेराफेरी की गयी है. चुनाव के समय पैसे देकर सत्ता पक्ष ने चुनाव आयोग की देखरेख में वोट की चोरी की है. भारत के लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए यह खतरे की घंटी है. आगे उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही दलित गरीबों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गए हैं. हज़ारों गरीब परिवारों को इस भीषण ठंढ में खुले आसमान में जीने के लिए छोड़ दिया गया है. भाकपा माले और खेग्रामस पूरे राज्य में इसका डटकर विरोध कर रही है. बिहार के गरीबों के वास आवास की मुकम्मल व्यवस्था बिहार विकास का मूलाधार है. सरकार को मुकम्मल सर्वे के आधार पर सुसंगत वास आवास कानून बनाना चाहिए. मुशहरों, डोम, मेहतर, हलखोर, नटों सहित सभी दलित, महादलित, अति पिछड़ी जातियों के भूमिहीनों के लिए आवासीय कॉलोनी की नीति बनानी चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि पूरे जिला में गरीब बसाओ आंदोलन तेज किया जायेगा. गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ जुझारू प्रतिरोध खड़ा किया जायेगा. आगे उन्होंने कहा कि भाकपा माले संगठन और आंदोलन को पूरे जिला में फैलाने की विस्तृत कार्य योजना बनाई गयी है. 18 दिसम्बर को सभी प्रखण्डोँ में संकल्प सम्मेलन आहूत किया जायेगा. बैठक को उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, मयंक कुमार, बिशंम्भर कामत, लक्ष्मण राय, मदन चंद्र झा, योगनाथ मंडल, बिजय कुमार दास, कामेश्वर राम, महाकांत यादव, योगेंद्र यादव, वगैरह ने भी संबोधित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें