समस्तीपुर : अतिक्रमण हटाने की आड़ में गरीबों पर अत्याचार के खिलाफ भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 दिसंबर 2025

समस्तीपुर : अतिक्रमण हटाने की आड़ में गरीबों पर अत्याचार के खिलाफ भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन

Cpi-ml-protest
ताजपुर/समस्तीपुर (रजनीश के झा)। उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों की मापी कराकर पक्का निर्माण भी हटाने, टेंपू एवं टोटो स्टैंड बनाने, मोतीपुर बाईपास समेत नप क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों एवं नालों का निर्माण करने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं भूमिहीनों को वास भूमि एवं आवास देने, नि: शुल्क होल्डिंग रजिस्ट्रेशन करने, खेती की जमीन को टैक्स फ्री करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां तले भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ता जोर-जोर से मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे।


प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, संजीव राय, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० कादीर, राॅकी खान, चांद बाबू, दिनेश प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय, सुखिया खातून, खुशबू खातून, चांद बीबी, शमीमा खातून, रुखसाना खातून, कांग्रेस के सुहैल सिद्धकी, भाकपा के रामबृक्ष राय आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को उजाड़ दिया जाता है लेकिन सड़क की जमीन पर बने पक्का मकान, दुकान आदि नहीं हटाती है। अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों से पुलिस-प्रशासन अमानवीय तरीके से पेश आती है जबकी रसुखदार एवं दबंग को सरेआम पुलिस-प्रशासन का संरक्षण प्राप्त रहता है। प्रखंड कमिटी सदस्य सह इनौस के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि यदि पक्का निर्माण को बुलडोज नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। व्यवसायी संघ के राज्य कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने फूटपाथ जोन घोषित करने, जगह चिंहित कर उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को पुनर्वास कराने की गारंटी करने की मांग की। भाकपा माले के 5 सदस्यीये प्रतिनिधिमंडल प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट नगर प्रबंधक चंदन कुमार भारती के साथ उक्त मांगों से संबंधित 7 सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी को सौंपकर विंदूवार वार्ता कर मांगों पर यथाशीघ्र कारवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं: