समस्तीपुर : उजाड़े गये फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी- झोपड़ी वासियों के बीच माले ने चलाया जन संपर्क अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

समस्तीपुर : उजाड़े गये फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी- झोपड़ी वासियों के बीच माले ने चलाया जन संपर्क अभियान

  • फूटपाथी दुकानदारों, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को जीविकापार्जन हेतु जगह चिंहित कर दिया जाये : सुरेंद्र

Cpi-ml-samastipur
ताजपुर/समस्तीपुर,9 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जन संपर्क अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अस्पताल चौक, राजधानी रोड, प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों से उजाड़े गये फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना, दुःख-तकलीफ को सुना, सांत्वना एवं जगह आवंटित कराने के लिए संघर्ष चलाने का घोषणा किया। मौके पर चूड़ी बेचनेवाली जरीना खातून ने बताया कि राजधानी रोड में चटाई बिछाकर चुड़ी बेचकर 3 बच्चों का भरण-पोषण करती हैं। अब वे बेसहारा हैं। अस्पताल चौक का सब्जी विक्रेता मीना देवी, कटहल पत्ता विक्रेता साजो खातून, फल विक्रेता रीना देवी एवं प्रमिला देवी, चुड़ी दुकानदार मुन्नी देवी आदि बताती हैं कि समूह एवं महाजनी कर्ज लेकर जीविकापार्जन हेतु दुकान चलाती थी, उनके दुकान को उजाड़ दिया गया है, अब भूखे मरने की स्थिति है। उन्हें अब पुलिस वाले सड़क किनारे दुकान लगाने नहीं देते हैं। आईना-कंधी बिक्रेता सुनैना देवी बताती हैं कि पति बीमार रहते हैं। राजधानी रोड में बोरा बिछाकर आईना-कंधी आदि बेचकर चार बच्चे का परिवार चलाती है। हरेक माल बिक्रेता उषा देवी बताती हैं कि समूह से कर्ज लेकर फूटपाथ पर दुकान चलाती थी लेकिन अब दुकान लगाने नहीं दिया जाता है तो समूह का कर्ज कैसे चुकाएंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान ताजपुर बाजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में पहुंचकर भाकपा माले टीम ने लोगों का समस्या सुना एवं निदान के लिए संघर्ष का रूख अख्तियार करने की घोषणा की। 10 दिसंबर को 11 बजे से नगर परिषद कार्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की गई। मौके पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो० एजाज, व्यवसायी संघ के राज्य कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता समेत चांद बाबू, राॅकी खान, मो० राजू आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: