मुंबई : भारत के ईपीसी सेक्टर के लिए निर्णायक साबित होंगे अगले 12 महीने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

मुंबई : भारत के ईपीसी सेक्टर के लिए निर्णायक साबित होंगे अगले 12 महीने

  • एक्ज़ीक्यूशन एक्सीलेंस बनेगा इंफ्रास्ट्रक्चर लीडर्स की असली पहचान

Epc-sector
मुंबई (अनिल बेदाग) : जैसे-जैसे भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का आकार और जटिलता बढ़ रही है, वैसे-वैसे एक्ज़ीक्यूशन एक्सीलेंस ही सबसे बड़ा अंतर पैदा करने वाला तत्व बनता जा रहा है। GHV Infra Projects के लिए आने वाला वर्ष केवल विस्तार का नहीं, बल्कि लंबी अवधि की मजबूती को सुदृढ़ करने का अवसर है। इंडस्ट्री तेज़ी से बदल रही है। अब क्लाइंट्स सिर्फ़ स्केल नहीं, बल्कि तेज़ डिलीवरी, उच्च सुरक्षा मानक, सस्टेनेबिलिटी और पारदर्शी गवर्नेंस की अपेक्षा रखते हैं। इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए केवल संसाधन नहीं, बल्कि मज़बूत सिस्टम, अनुभवी नेतृत्व और जवाबदेही की संस्कृति आवश्यक है। आने वाले समय में सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ज़ोर रहेगा। ऊर्जा दक्षता, पर्यावरणीय अनुपालन और संसाधनों का जिम्मेदार उपयोग अब विकल्प नहीं, बल्कि परियोजना डिज़ाइन और निष्पादन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। GHV Infra अपने सभी ऑपरेशंस में ESG सिद्धांतों को एकीकृत कर, विकास को सामाजिक और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ा रहा है। ऑपरेशनल स्तर पर, आने वाला वर्ष बेहतर प्लानिंग टूल्स, सप्लाई चेन कोऑर्डिनेशन और कुशल मानव संसाधन के ज़रिए उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा। नेतृत्व विकास, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्षमता और जोखिम प्रबंधन ढांचे में किए गए निवेश से निष्पादन गुणवत्ता में ठोस सुधार की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: