दिल्ली : समाज के शांति के प्रतीकों को मिला राष्ट्रीय सम्मान आइकॉनिक पीस अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

दिल्ली : समाज के शांति के प्रतीकों को मिला राष्ट्रीय सम्मान आइकॉनिक पीस अवार्ड

Icon-peace-award
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। यह एक स्थापित सत्य है कि निरंतर मेहनत, अटूट आत्मविश्वास और समर्पण ही सफलता की सीढ़ियां बनाते हैं। इसी भावना को साकार करता हुआ एक भव्य और प्रेरणादायी आयोजन दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सम्पन्न हुआ, जहां समाज सेवा, नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्ट उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह का आयोजन आइकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से आई 100 से अधिक विशिष्ट प्रतिभाओं को आइकॉनिक पीस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसने सभागार में सकारात्मक ऊर्जा और गर्व का संचार किया। इसके बाद सम्मान समारोह के मुख्य क्षण का आगाज़ हुआ, जब विशिष्ट अतिथियों का परिचय और स्वागत तालियों की गूंज के बीच किया गया। मंच पर आमंत्रित किए गए अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के माध्यम से समाज को नई दिशा दी है।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में कैप्टन राजीव भल्ला, जो गर्ग एविएशन के निदेशक और भारतीय वायु सेना के पूर्व फाइटर पायलट रहे हैं, डॉ. सयोनारा टेल्स-लाड, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं हिमानी की पूर्व अध्यक्ष, राजन छिब्बर, स्कोडा ग्रुप के वरिष्ठ सलाहकार, आचार्य येशी फुन्टशोक, प्रमुख महायान बौद्ध भिक्षु एवं तिब्बती निर्वासित संसद के पूर्व उपाध्यक्ष, सोल. अमित मोहन शर्मा, एयरो स्पोर्ट्स विशेषज्ञ एवं 3डी आरसी पायलट, आइकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल की चेयरपर्सन सुश्री सुश्मिता तथा कर्नल अरविंद कुमार शामिल रहे। सम्मान समारोह के दौरान सभी अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। हर सम्मान के साथ सभागार तालियों से गूंज उठा, जो सम्मान और प्रेरणा का जीवंत प्रमाण था। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों और चेयरपर्सन ने अपने विचार साझा किए। उनके प्रेरणादायी संबोधनों ने विशेष रूप से युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम का समापन आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, सम्मानित प्रतिभाओं और उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। आइकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल उपलब्धियों को सम्मान देने का मंच बना, बल्कि शांति, सामाजिक सेवा और नेतृत्व की भावना को मजबूत करने वाला एक प्रेरक संदेश भी समाज को दे गया।

कोई टिप्पणी नहीं: