पटना : फरहाना भट्ट और अरबाज खान स्टारर अल्तमश फरीदी का गाना “इश्क दोबारा” हुआ वायरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

पटना : फरहाना भट्ट और अरबाज खान स्टारर अल्तमश फरीदी का गाना “इश्क दोबारा” हुआ वायरल

Farhana-bhatt
पटना (रजनीश के झा)। बिग बॉस 19 फेम फरहाना भट्ट और अरबाज खान पर फिल्माया गया मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी का नया बॉलीवुड रोमांटिक गाना “इश्क दोबारा” रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर बिग बॉस के बाद फरहाना को एक नए और रोमांटिक अंदाज में देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट जहां एक मजबूत और जुझारू व्यक्तित्व के रूप में सामने आई थीं, वहीं “इश्क दोबारा” में उनका बिल्कुल अलग, सॉफ्ट और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है। अरबाज खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सुर म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने ने कम समय में ही लाखों दिलों में जगह बना ली है।


अल्तमश फरीदी की सोलफुल आवाज़ इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है। उनकी गायकी गाने में दर्द, मोहब्बत और एहसासों की गहराई को बखूबी उभारती है। गीतकार रवि चोपड़ा के बोल और शिवा चोपड़ा का संगीत मिलकर “इश्क दोबारा” को एक यादगार रोमांटिक ट्रैक बनाते हैं, जो श्रोताओं को बार-बार सुनने पर मजबूर करता है। गाने की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है, जो इसके विजुअल्स को और भी आकर्षक बनाती है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, खुला आसमान और नेचुरल लोकेशंस गाने के रोमांटिक मूड को और गहराई देते हैं। निर्देशक इसरार अहमद ने गाने को सादगी और भावनाओं के साथ पर्दे पर उतारा है। इस एल्बम “इश्क दोबारा” के निर्माता सुरिंदर यादव हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेंद्र यादव और क्रिएटिव हेड फैज़ अहमद हैं। कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना, डीओपी अरसलान मंजूर और एडिटिंग बृजेश मालवीय ने की है। कुल मिलाकर “इश्क दोबारा” एक ऐसा रोमांटिक गीत बनकर उभरा है, जो म्यूज़िक लवर्स के दिलों पर लंबे समय तक राज करता नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: