देहरादून : द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड 2025 में मिला श्रेष्ठ कलाकारों और फिल्मों को मिला सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

देहरादून : द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड 2025 में मिला श्रेष्ठ कलाकारों और फिल्मों को मिला सम्मान

Uttrakhandi-film-award
देहरादून (रजनीश के झा)। वेब मल्टीमीडिया द्वारा आयोजित द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन 6 दिसंबर को हिमालयन कल्चरल सेंटर, गढ़ी कैंट में संपन्न हुआ। लगभग पाँच सौ फ़िल्मी हस्तियों एवं उत्तराखंड के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। अवार्ड के संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता, अभिनेता हेमंत पांडे, निर्माता महेश राजपूत सहित अन्य गणमान्यों ने आयोजन की सफलता पर बधाई दी। निशंक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उत्तराखंडी भाषाओं—गढ़वाली, जौनसारी और कुमाऊनी—में बनने वाली फिल्मों को नई ऊर्जा, पहचान और प्रोत्साहन देते हैं। इस वर्ष 14 फीचर फ़िल्में 26 कैटेगरी में चयनित की गई थीं। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों, फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड और विशेष रूप से अभिनेता रमेश नौटियाल का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने उत्तराखंड की क्षेत्रीय सिनेमा संस्कृति को नए आयाम देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडी सिनेमा सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी भाषा, संस्कृति, लोककला और विरासत का जीवंत दस्तावेज़ है। ऐसे आयोजनों से न केवल कलाकारों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी मिट्टी से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड की फ़िल्में राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान मजबूत करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: