जयपुर : ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ फैशन शो बना संस्कृति और स्टाइल का संगम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

जयपुर : ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ फैशन शो बना संस्कृति और स्टाइल का संगम

Fashion-show-jaipur
जयपुर। गुलाबी नगरी के होटल रॉयल ऑर्चिड में 'फॉरएवर स्टार इंडिया' द्वारा मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया ग्रैन्ड फिनाले से पहले आयोजित 'कलर्स ऑफ इंडिया' ने फैशन की दुनिया में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। यह शाम केवल रैंप वॉक की नहीं, बल्कि भारत के समृद्ध परिधानों और कलाकृतियों के जीवंत प्रदर्शन की थी। 'फॉरएवर स्टार इंडिया' द्वारा आयोजित इस प्री-फिनाले इवेंट ने साबित कर दिया कि भारतीय एथनिक वियर दुनिया के किसी भी हाई-स्ट्रीट फैशन को मात दे सकता है। इवेंट का मुख्य आकर्षण वह 'फैशन शोकेस' था, जिसमें देश के कोने-कोने से आईं प्रतिभागियों ने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। जयपुर के पारंपरिक ब्लॉक प्रिंट्स और गोटा-पत्ती से लेकर दक्षिण भारत के सिल्क और बंगाल की तांत साड़ियों तक, हर लुक को एक नई मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया गया।


फैशन कभी भी एक्सेसरीज के बिना पूरा नहीं होता। जूरी में शामिल अंशु अग्रवाल (नेक्स्ट जनरेशन गोल्ड ज्वेलरी) और रौनक अग्रवाल (जोड़ी ज्वेलरी) की उपस्थिति ने इस इवेंट में लग्जरी का तड़का लगाया। रैंप पर प्रतिभागियों ने जिस तरह से पारंपरिक स्वर्ण आभूषणों और ट्रेंडी ज्वेलरी को कैरी किया, उसने आने वाले वेडिंग सीजन के लिए नए 'ट्रेंड सेट' कर दिए हैं। साथ ही, रंजीत सिंह राजावत (SR कॉस्मेटिक वर्ल्ड) के स्किनकेयर और ब्यूटी विजन ने मॉडल्स के 'ग्लोइंग लुक' को और भी निखारा। किसी भी फैशन शो की जान उसकी कोरियोग्राफी होती है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर शाय लोबो ने उत्तम भगत और विनू मिश्रा के साथ मिलकर रैंप वॉक को एक 'विजुअल ट्रीट' बना दिया। संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि 'कलर्स ऑफ इंडिया' का उद्देश्य फैशन को केवल कपड़ों तक सीमित न रखकर उसे एक सांस्कृतिक पहचान बनाना है। इस शानदार शाम ने 21 दिसंबर को ज़ी स्टूडियो जयपुर में होने वाले मिसेस यूनिवर्स और मिसेस इंडिया ग्रैंड फिनाले के लिए एक बहुत ही 'हाई-फैशन' माहौल तैयार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: