सीहोर, 20 दिसंबर, आज वे सीहोर स्थित रविंद्र संस्कृतिक भवन टाउन हॉल शासकीय लाइब्रेरी में संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र पढ़ा रहे थे। इस दौरान उपस्थित छात्राओं को अर्थशास्त्र के अंतर्गत गरीबी को पढ़ाया। साथ ही इसके दो प्रकारों सापेक्ष गरीबी और निरपेक्ष ग़रीबी तथा गरीबी को कम कैसे किया जा सकता है इसे विस्तार से समझाया। इस दौरान सहायक संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नेहा माहेश्वरी, शिक्षिका नीतू ,कविता और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। तहसीलदार अमित सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गरीबी मापन के निर्धारक जैसे कि लॉरेंज वक्र और गिनी गुणांक तथा इसे निर्धारित करने के लिए आई कई समितियों को विस्तार से बताया जैसे कि रथ फार्मूला, सुरेंद्र तेंदुलकर समिति, सी. रंगराजन समिति आदि। अंत में चर्चा के दौरान यह भी बताया कि हमें पढ़ते समय एक-एक घंटे के बीच में 10-10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिये जिससे हमारा दिमाग कुछ समय के लिए रिलैक्स हो सके और हमारी पढ़ाई प्रोडक्टिव हो सके। इस निःशुल्क कोचिंग क्लासेस को संचालित करने में सुभाष मानवता विकास समिति और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा शिक्षा समिति का महत्वपूर्ण योगदान है। उल्लेखनीय है कि सीहोर प्रशासन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित हो रही है। क्लासेस में 2026 के एमपीपीएससी और यूपीएससी प्रीलिम्स को ध्यान में रखते हुए सप्ताहिक टेस्ट भी संचालित किया जा रहे हैं। साप्ताहिक टेस्ट का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद अभ्यर्थी इन नंबरों 8225060993 , 9630226814 पर संपर्क कर सकते हैं।
शनिवार, 20 दिसंबर 2025
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसर की पहुंच से गरीबी को कम किया जा सकता है : डॉ. अमित सिंह
सीहोर : शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसर की पहुंच से गरीबी को कम किया जा सकता है : डॉ. अमित सिंह
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें