सीहोर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के प्राचार्य डॉ. रोहिताश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन से एमओयू संस्थान एसवीसीजीसी उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा महाविद्यालय में संचालित कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत इंग्लिश स्पोकन] सॉफ्टस्किल एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय बैच का समापन दिनांक 20 दिसंबर 2025 को किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शीलचंद्र गुप्ता] जिला नोडल अधिकारी डॉ. गणेश लाल जैन] कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. हुमा अख्तर] कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के समिति सदस्य डॉ. सिद्धनाथ खजुरिया] श्री विशाल परमार] डॉ. अजयपाल प्रजापति] डॉ. नीलम कुशवाहा] डॉ. दीपक बाखोरिया एवं श्री सचिन जोशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रशिक्षण श्री सचिन मीणा द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. शीलचंद्र गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कौशल आधारित प्रशिक्षण विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ. गणेश कल जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संप्रेषण कौशल एवं तकनीकी दक्षता आज के प्रतिस्पर्धी युग की अनिवार्य आवश्यकता है। कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. हुमा अख्तर ने बताया कि यह शिक्षक आधारित प्रशिक्षण विद्यार्थियों के संप्रेषण कौशल] तकनीकी दक्षता तथा व्यक्तित्व विकास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया] जिससे वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपना फीडबैक साझा करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से उनके अंग्रेज़ी बोलने के कौशल] कंप्यूटर ज्ञान] प्रेज़ेंटेशन स्किल तथा आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विद्यार्थियों ने इसे अपने करियर निर्माण के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया। समापन समारोह का आयोजन ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे विद्याथर्यिों द्वारा किया गया एवं मंच संचालन बी.एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा हिती शर्मा द्वारा अत्यंत प्रभावशाली एवं आत्मविश्वासपूर्ण ढंग से किया गया जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
शनिवार, 20 दिसंबर 2025
सीहोर : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 30 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें