- 150 लोगों की जांच और उपचार, 13 मरीज मोतियाबिंद किया जाएगा फ्री आपरेशन

सीहोर। वर्तमान समय में नेत्र रोग के मामले बढ़ते जा रहे है, लाइफ स्टाइल के साथ आंखों से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं। प्रारंभिक अवस्था में इसे नजरअंदाज करने की वजह से ही आंखों में इंफेक्शन, बार-बार आंखों से पानी आना और चश्मे का नंबर आदि मामले सामने आ रहे हैं। नेत्र रोग को लेकर गंभीरता रखना चाहिए। इसके लिए बैरागढ़ के अस्पताल के द्वारा पूरे जिले में नेत्र शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को ग्राम बराडी कला में सेवा सदन हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल द्वारा नेत्र रोग की जांच एवं उपचार के लिए निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ऐलम सिंह दांगी ने इसका संचालन किया एवं बराडी कलां के उपाध्याय परिवार एवं त्रिपाठी का इसमें विशेष सहयोग रहा जिसमें 150 लोगों की निशुल्क जांच की गई एवं 13 लोगों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया एवं 15 लोगों चश्मा वितरण किया। जिलाध्यक्ष श्री दांगी ने कहाकि यहां पर आए नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा शिविर में आने वाले बड़ी संख्या में मरीजों की जांच और उपचार किया गया था शिविर में करीब 150 रोगियों की नेत्रों की जांच करने के साथ ही 13 का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें