सीहोर, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारी में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी वर्तमान डिजिटल युग एवं बदलते शैक्षणिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों एवं युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से एमएस ऑफिस एवं गूगल टूल्स विषय पर एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025 से दो बैचों में संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में संस्था के प्राचार्य डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग में कंप्यूटर की महत्वपूर्ण आवश्यकता विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गणेश लाल जैन ने छात्रों के शैक्षिक ज्ञान में कंप्यूटर की आवश्यकता पर बल दिया तथा ट्रेनर श्री जितेंद्र शर्मा ने बताया कि संपूर्ण ट्रेनिंग के दौरान आप लोगों को डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल एवं एमएस पावरप्वाइंट के साथ-साथ गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स, गूगल फॉर्म, जीमेल एवं गूगल ड्राइव जैसे महत्वपूर्ण गूगल टूल्स की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। वर्तमान समय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, विश्वविद्यालयीय परीक्षाएं एवं सरकारी विभागों की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही हैं, ऐसे में गूगल टूल्स की जानकारी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गई है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने, ऑनलाइन परीक्षा देने, दस्तावेज अपलोड करने, ई-मेल के माध्यम से संचार करने, ऑनलाइन असाइनमेंट एवं प्रोजेक्ट तैयार करने की विधियों से भी अवगत कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक दक्षता को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी सक्षम बनाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण वर्मा ने किया तथा आभार डॉ. सिद्धनाथ खजूरिया ने माना। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टीपीओ डॉ. हुमा अख्तर के संयोजन में संचालित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो बैच बनाए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। यह पहल डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
शनिवार, 27 दिसंबर 2025
सीहोर : एमएस ऑफिस एवं गूगल टूल्स पर एक माह का प्रशिक्षण प्रारंभ।
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें