- दिव्यांग दिवस पर किया सहायक उपकरणों का वितरण

सीहोर। विश्व दिव्यांगता दिवस की पूर्व संध्या पर क्रिसेंट रिसॉर्ट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों को संबोधित करते हुए श्रीमती अरुणा सुदेश राय ने कहा कि पहले की सरकारो में शारीरिक रूप से आशक्त महिला पुरुषों बच्चों को अपाहिज कहा जाता था। भाजपा की केंद्र में सरकार आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सम्मान देते हुए आसक्तजनो को दिव्यांग नाम दिया। अब भारतीय जनता पार्टी के राज् में दिव्यागता वरदान बन चुकी है और हर क्षेत्र में दिव्यांगजन तरक्की कर रहे हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ समजसेवी अखिलेश राय ने भी संबोधित किया और दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों को वसुन्धरा वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किए। विधायक सुदेश राय के सतत प्रयासों तथा *समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय के सहयोग से वसुन्धरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों को उनकी आवश्यकतानुसार TLM किट, CP चेयर, व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवणयंत्र, बैसाखी, छड़ी, फोल्डिंग स्टिक सहित विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए गए। समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय ने अपने कहा कि वसुन्धरा वेलफेयर फाउंडेशन जिस निष्ठा और करुणा के साथ मानव सेवा का कार्य कर रही है, वह अत्यंत प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें