- सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और विकास कार्यों को सरल भाषा में आम जनमानस तक पहुँचाना सूचना अधिकारियों का मूल दायित्व है
उन्होंने कहा कि भ्रामक और नकारात्मक खबरों के दौर में तथ्य ही सबसे बड़ा हथियार है। सूचना अधिकारियों को सजग रहकर अफवाहों और दुष्प्रचार पर सतत निगरानी रखते हुए प्रमाणिक तथ्यों के साथ प्रभावी जवाब देना होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और आधुनिक प्रचार माध्यमों का बेहतर उपयोग कर व्यापक जनसंपर्क स्थापित किया जाए। निदेशक सूचना ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्वकारी भूमिका के साथ अपने-अपने जनपदों में कार्य करें। बीते आठ वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों की सही तस्वीर जनता तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना सूचना विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यशाला में अपर निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र ने कहा कि विकास योजनाओं पर आधारित सक्सेज स्टोरी और सकारात्मक उदाहरण जनता में विश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जनपदीय कार्यालयों को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित किया जाएगा, ताकि अधिकारी बिना किसी बाधा के कार्य कर सकें। वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विभागीय बजट और वित्तीय नियमों की जानकारी दी। अंत में सहायक निदेशक चन्द्र मोहन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला सूचना विभाग को नई दिशा और दृष्टि देने वाली सिद्ध होगी। यह कार्यशाला इस संदेश के साथ संपन्न हुई कि सूचना की शक्ति तभी सार्थक है, जब वह सत्य, संवेदनशीलता और जनहित से जुड़ी होकृऔर इसी मूल भावना के साथ सूचना विभाग आगे बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें