लखनऊ : सरकार - जनता के बीच विश्वास की डोर है सूचना विभाग : विशाल सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

लखनऊ : सरकार - जनता के बीच विश्वास की डोर है सूचना विभाग : विशाल सिंह

  • सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और विकास कार्यों को सरल भाषा में आम जनमानस तक पहुँचाना सूचना अधिकारियों का मूल दायित्व है

Iprd-luckniw
लखनऊ (सुरेश गांधी)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सूचना विभाग केवल सरकारी सूचनाओं का वाहक नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का मजबूत सेतु है। डिजिटल और आधुनिक तकनीक के इस युग में सूचना का स्वरूप जितना तेज़ हुआ है, उतनी ही उसकी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। ऐसे समय में तथ्यपरक, समयबद्ध और संतुलित सूचना ही लोकतंत्र को सुदृढ़ करती है। सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित मुख्यालय एवं जनपदीय सूचना अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए निदेशक सूचना ने कहा कि विभागीय कार्यप्रणाली में एकरूपता, पारदर्शिता और सक्रियता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और विकास कार्यों को सरल भाषा में आम जनमानस तक पहुँचाना सूचना अधिकारियों का मूल दायित्व है।


उन्होंने कहा कि भ्रामक और नकारात्मक खबरों के दौर में तथ्य ही सबसे बड़ा हथियार है। सूचना अधिकारियों को सजग रहकर अफवाहों और दुष्प्रचार पर सतत निगरानी रखते हुए प्रमाणिक तथ्यों के साथ प्रभावी जवाब देना होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और आधुनिक प्रचार माध्यमों का बेहतर उपयोग कर व्यापक जनसंपर्क स्थापित किया जाए। निदेशक सूचना ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्वकारी भूमिका के साथ अपने-अपने जनपदों में कार्य करें। बीते आठ वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों की सही तस्वीर जनता तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना सूचना विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यशाला में अपर निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र ने कहा कि विकास योजनाओं पर आधारित सक्सेज स्टोरी और सकारात्मक उदाहरण जनता में विश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जनपदीय कार्यालयों को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित किया जाएगा, ताकि अधिकारी बिना किसी बाधा के कार्य कर सकें। वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विभागीय बजट और वित्तीय नियमों की जानकारी दी। अंत में सहायक निदेशक चन्द्र मोहन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला सूचना विभाग को नई दिशा और दृष्टि देने वाली सिद्ध होगी। यह कार्यशाला इस संदेश के साथ संपन्न हुई कि सूचना की शक्ति तभी सार्थक है, जब वह सत्य, संवेदनशीलता और जनहित से जुड़ी होकृऔर इसी मूल भावना के साथ सूचना विभाग आगे बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: