मधवापुर /मधुबनी (रजनीश के झा)। : स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर मधवापुर में खेले गए मधवापुर प्रीमियर लीग (MPL) सीजन-9 के छठे मुकाबले में JPF जनकपुर (नेपाल) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वैशाली को 128 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। वैशाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन जनकपुर के बल्लेबाजों ने इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। अखिल ठाकुर (60 रन) और रेहान खान (58 रन) की आक्रामक पारियों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मयन यादव (49 रन) ने भी अहम योगदान दिया, जिससे JPF जनकपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वैशाली की ओर से विकास ने 3 विकेट चटकाए, जबकि विशाल, सौरव और राजेश को एक-एक सफलता मिली। 218 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली की टीम जनकपुर के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 13.3 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। अमृतांशु (27 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। जनकपुर की ओर से अखिल ठाकुर और मयन यादव ने 3-3 विकेट, क्रिस ने 2 तथा शुभ झा ने 1 विकेट लेकर जीत को आसान बना दिया। ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए अखिल ठाकुर (60 रन व 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्हें राकेश रौशन (थानाध्यक्ष, साहरघाट), समाजसेवी बलिराम राउत, जितेन्द्र भंडारी एवं MPL आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस शानदार जीत के साथ JPF जनकपुर (नेपाल) ने टूर्नामेंट में अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया, जबकि वैशाली को हार के साथ आत्ममंथन करना होगा। टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला शनिवार को एसएसबी बटालियन जयनगर बनाम लहेरियासराय (दरभंगा) के बीच खेला जाएगा ।
शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025
मधुबनी : MPL9 में जनकपुर (नेपाल) ने वैशाली को 128 रनों से रौंदा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें