मुंबई : कल्याण में उतरी 'झिंगवर्स' की दुनिया, भारत के पहले 'इमर्सिव यूनिवर्स' का कल्याण में शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

मुंबई : कल्याण में उतरी 'झिंगवर्स' की दुनिया, भारत के पहले 'इमर्सिव यूनिवर्स' का कल्याण में शुभारंभ

Jhingwars-univarse
मुंबई (अनिल बेदाग) : मनोरंजन के क्षेत्र का विश्व स्तरीय अनुभव अब सीधे मुंबई में कल्याणवासियों के द्वार पर आ गया है। आज कल्याण के मेट्रो जंक्शन मॉल में भारत के पहले 'इमर्सिव यूनिवर्स' यानी 'झिंगवर्स' के शुभारंभ की भव्य घोषणा की गई। वेस्ट पायनियर प्रॉपर्टीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह अद्भुत विश्व कुल 25,000 स्क्वायर फीट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। यह केंद्र केवल एक संग्रहालय नहीं है, बल्कि कला, विज्ञान और कल्पना का एक अनूठा संगम है। परिवार, युवा पीढ़ी और बच्चों जैसे सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह स्थान आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। झिंगवर्स में प्रवेश करते ही आगंतुकों को एक अलग ही दुनिया में कदम रखने का अहसास होता है। यह एक बहु-संवेदी वातावरण है, जहाँ प्रकाश, ध्वनि और स्थान मानवीय उपस्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं। यहाँ 360° प्रोजेक्शन वाला 'झिंगडम' प्रवेश द्वार अंतरिक्ष की सैर कराता है, तो 'झिंगलो' एक जैविक प्रकाश वाले काल्पनिक जंगल जैसा महसूस कराता है, जो विशेष रूप से बच्चों और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है। इसके अलावा, 'झिंगफिनिटी' क्षेत्र दर्पणों और प्रकाश के भ्रम से एक अनंत ब्रह्मांड का निर्माण करता है, जो वर्तमान के 'रील्स' और सोशल मीडिया युग के कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सबसे बेहतरीन स्थान माना जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए वेस्ट पायनियर प्रॉपर्टीज के सीईओ गौरव अग्रवाल ने कहा कि, "झिंगवर्स की संकल्पना कल्पना को उड़ान देने और लोगों में जिज्ञासा जगाने के लिए की गई है। विश्व स्तरीय अनुभव लेने के लिए अब विदेश जाने या बड़े मेट्रो शहरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। कल्याण अब मुंबई महानगर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है और झिंगवर्स के कारण इस शहर को अनुभवात्मक पर्यटन के मानचित्र पर वैश्विक पहचान मिलेगी।" इस केंद्र के मुख्य परिचालन अधिकारी नितिन म्हात्रे ने बताया कि यहाँ कुल 25 से अधिक आकर्षण हैं और हर कोना कुछ नया खोजने का अवसर देता है। सुरक्षा और मनोरंजन का सही तालमेल बिठाते हुए, यह स्थान मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक यादगार पिकनिक स्पॉट साबित होगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पर्यटकों को विशेष छूट का लाभ भी मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: