मुंबई : मधुरिमा तुली का रेड-हॉट अंदाज़ बना स्टाइल स्टेटमेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

मुंबई : मधुरिमा तुली का रेड-हॉट अंदाज़ बना स्टाइल स्टेटमेंट

Madhurima-tuli
मुंबई (अनिल बेदाग): कुछ रंग केवल पहनावे नहीं होते, वे एक एहसास बन जाते हैं—और लाल रंग इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण है। तेहरान फेम अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने हाल ही में अपने लेटेस्ट रेड लुक से यही साबित कर दिया। जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया। चटख लाल परिधान में सजी मधुरिमा आत्मविश्वास, गरिमा और कालातीत ग्लैमर का शानदार संगम पेश करती नज़र आईं। यह दमदार रंग उनकी दमकती त्वचा पर बेहद खूबसूरती से खिल रहा था, वहीं आउटफिट का स्लीक और सटीक सिलुएट उनकी नैसर्गिक एलिगेंस को और निखार रहा था। उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज़ और सादे लेकिन परफेक्ट हेयरस्टाइल के साथ यह साबित कर दिया कि कभी-कभी “कम” ही सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ता है। इस लुक की सबसे बड़ी खासियत रहा उनका कॉन्फिडेंस। मधुरिमा ने इस आउटफिट को सिर्फ पहना नहीं, बल्कि पूरी सहजता के साथ जीया। यही वजह है कि यह अंदाज़ केवल स्टाइलिश नहीं, बल्कि यादगार बन गया। सॉफ्ट लेकिन असरदार मेकअप—हल्के शेड्स और ज़रा-सा ड्रामा—उनकी अभिव्यक्तिपूर्ण आंखों और चेहरे की खूबसूरती को खूबसूरती से उभार रहा था। अपने दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और बहुमुखी अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली मधुरिमा तुली फैशन के मामले में भी लगातार नए मानक स्थापित करती रही हैं। उनका यह रेड-हॉट अवतार इस बात का सबूत है कि वह ग्लैमर और सोफिस्टिकेशन के बीच बेहतरीन संतुलन साधना बखूबी जानती हैं। पर्दे पर हो या पर्दे के बाहर, लाल रंग में मधुरिमा तुली की यह झलक साफ संदेश देती है। वह अपने हर पल को पूरे आत्मविश्वास, शान और शानदार स्टाइल के साथ जी रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: